Saturday, July 27, 2024
Homeखोजी पत्रकारितागम्भीर विषयों पर सकारात्मक रूप से गम्भीर हैं उपायुक्त पाकुड़; सभी को...

गम्भीर विषयों पर सकारात्मक रूप से गम्भीर हैं उपायुक्त पाकुड़; सभी को जेल नहीं भेजना, जागरूकता और रोजगार है उपाय

उपायुक्त ने कोल कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

ग्रामीणों के स्किल डेवलप कर रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर पहल करने का दिया निर्देश

कोयला ढुलाई के दौरान चोरी को रोकने के लिए अधिकारियों को दिया जागरूक करने का निर्देश

समाहरण सभागार में उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने कोल कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में डब्लूपीडीसीएलपीएसपीसीएल के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में उपायुक्त ने भूमि अधिग्रहण को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि भूमि अधिग्रहण को लेकर जितने मामले लंबित पड़े है। उसका जल्द निपटरा करें. वहीं उपायुक्त ने कोयला ढुलाई के दौरान हो रही चोरी को लेकर एसडीपीओ व संबंधित अधिकारियों को उसपर रोक लगाने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि कोयला ढुलाई जिस क्षेत्र होते हुए हो रहा है। वैसे गांवों के ग्रामीणों के साथ बैठक कर उन्हें जागरूक करने का कार्य करें. साथ ही वैसे लोग जिनके द्वारा कोयला चोरी का कार्य किया जा रहा है। वैसे लोगों को चिन्हित करते हुए धारा 107 के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही कोल कपंनी के प्रतिनिधियों को कहा कि ग्रामीणों के रोजगार के लिए पहल करते हुए उनके स्किल डेप्लमेंट के लिए ट्रैनिंग प्रोग्राम चलाए। साथ ही उनके स्किल को डेप्लमेंट करते हुए उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास करें।

अपर समाहर्ता श्रीमती मंजूरानी स्वांसी, अनुमंडल पदाधिकारी श्री हरिवंश पंडित, डीएसपी मुख्यालय वैद्यनाथ प्रसाद, डीपीआरओ डॉ. चंदन, अंचल अधिकारी अमड़ापाड़ा, डब्लूपीडीसीएल व पीएसपीसीएल के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Comment box में अपनी राय अवश्य दे....

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments