Monday, November 11, 2024
Homeप्रेरकएक बार फिर पाकुड़ के गौरव समाजसेवी लुत्फुल हक़ नेशनल गौरव के...

एक बार फिर पाकुड़ के गौरव समाजसेवी लुत्फुल हक़ नेशनल गौरव के पुरस्कार से नवाज़े गये ।

प्राइड ऑफ नेशन अवार्ड से नवाजे गए समाजसेवी लुत्फुल हक

:–कर्नाटक के पूर्व सीएम जगदीश शेट्टर, पद्मश्री डॉ. सीएन मंजुनाथ व अभिनेता गुलशन ग्रोवर ने किया सम्मानित

पाकुड़। पाकुड़ के जाने-माने और मशहूर समाजसेवी लुत्फुल हक को प्राइड ऑफ नेशन अवार्ड 2024 से नवाजा गया है। बेंगलुरु के पांच सितारा होटल में एशिया टुडे के द्वारा आयोजित प्राइड ऑफ नेशन अवार्ड 2024 का रंगा रंग कार्यक्रम आयोजित किया गया था। उक्त कार्यक्रम में देश के जाने माने चिकित्सक, व्यवसाई, समाजसेवी, कलाकार, शिक्षाविद सहित जानी-मानी हस्तियां मौजूद थे। कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट कर्नाटक के पूर्व चीफ मिनिस्टर जगदीश शेट्टर, सांसद पद्मश्री डॉ. सीएन मंजुनाथ, बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गुलशन ग्रोवर मौजूद थे। अतिथियों ने समाजसेवी लुत्फुल हक को समाजसेवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने को लेकर अवार्ड से नवाजा। अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि एशिया टुडे के द्वारा प्रत्येक वर्ष अलग अलग देशों में अपने अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वालों को खोज कर निकालना और एक मंच पर लाकर खड़ा करना काफी कठिन काम है। एशिया टुडे ने इस तरह के कार्यक्रम कर बहुत ही अच्छा काम किया है। कहा काफी वर्षों से देख रहा हूं कि एशिया टुडे ने देश के साथ-साथ विदेश में भी सामाजिक कार्यों के अलावा अलग अलग क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वालों को प्रोत्साहित करने का काम कर रहा है। श्री शेट्टर ने कहा कि लुत्फुल हक झारखंड राज्य में जो समाजसेवा का काम कर रहे है, वह बहुत ही सरहनीय है। वहीं कार्यक्रम में मौजूद देश के जाने माने हृदय रोग विशेषज्ञ सह पदंश्री डॉ. सीएन मंजुनाथ ने कहा कि लुत्फुल हक समाजसेवा के क्षेत्र में काफी अच्छा काम कर रहे है। आपके द्वारा यह काम रुकना नहीं चाहिए। जो इंसान निःस्वार्थ से काम करते है, उनकी जिंदगी में कमी कभी नहीं होगी। वहीं सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता गुलशन ग्रोवर ने भी लुत्फुल हक के कार्यों की सराहना की है। इधर लुत्फुल हक अवार्ड पाकर काफी खुश हुए। उन्होंने कहा कि यह अवार्ड गरीबों के नाम करता हूं। हालांकि अवार्ड पाकर खुशी तो मिलती है, लेकिन खुशी तब अधिक और हो जाती है, जब भूखे पेट गरीब और जरूरतमंद को भोजन कराते है। उन्होंने कहा कि पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर निरंतर चलने वाले भोजन कार्यक्रम जब तक ईश्वर ने जिंदगी दी है, तबतक चलता रहेगा। इसके लिए जो भी बाधाएं आएगी सब मिलकर दूर करेंगे।
साभार पत्रकार राणा मक़सूद

Comment box में अपनी राय अवश्य दे....

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments