Tuesday, December 3, 2024
HomeBlogराष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 09 सितंबर को किया जाएगा

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 09 सितंबर को किया जाएगा

पाकुड़। सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली एवं झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के द्वारा आगामी 09 सितंबर को पूर्वाहन 9 बजे से अपराह्न 04:30 बजे तक राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें निम्नलिखित मामले का निष्पादन किया जायेगा।

सुलहनीय आपराधिक वाद

N.I. Act., U/S138 से संबंधित वाद

धन वसूली वाद

मोटर-दुर्घटना क्षतिपूर्ति वाद

श्रम विवाद

बिजली बिल और पानी बिल से संबंधित वाद

पारिवारिक/वैवाहिक वाद

भूमि अधिग्रहण संबंधि विवाद

वेतन, भत्ते, सेवानिवृति आदि से संबंधित सेवा मामले

राजस्व वाद-दाखिल खारिज से संबंधित वाद

अन्य सिविल वाद, जिन्हें लोक अदालत के माध्यम से सुलझााया जा सकता है

राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक- 09.09.2023 के लिए इसकी प्री -लोक अदालत कन्सीलिएसन सीटिग्ंस नियमित रुप से दिनांक 09.07.2023 से प्रत्येक कार्य दिवस को सम्बंधित न्यायालय मे आयोजित की जा रही है‌। तदनानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत एंव इसके प्री-लोक अदालत कन्सीलिएसन सीटिग्ंस मे सभी पक्षकारगण उपस्थित होकर अपने-अपने वादो का दिनांक- 09.09.2023 के राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए निष्पादन करायें।निवेदन है कि निर्देशित माध्यम से उपस्थित होकर अपने-अपने मामलों का निष्पादन करा कर इस अवसर का पूर्ण लाभ उठायें।

Comment box में अपनी राय अवश्य दे....

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments