Monday, November 11, 2024
Homeसमाचारपत्रकार हेल्पलाइन का हुआ विमोचन, 24 घण्टे करेगा काम।

पत्रकार हेल्पलाइन का हुआ विमोचन, 24 घण्टे करेगा काम।

*सुबे के मंत्री ने वर्किग जनर्लिस्ट ऑफ इंडिया के पत्रकार हेल्पलाइन नंबर का किया विमोचन*

*पत्रकारों को मदत के लिये चौबीस घण्टे काम करेगा हेल्पलाइन नंबर 7481969596 :अनंत तिवारी*

झारखंड के रांची स्थित ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के आवासीय कार्यालय में वर्किग जनर्लिस्ट ऑफ इंडिया के झारखंड इकाई के द्वारा राज्य के पत्रकार की सहायतार्थ हेतू पत्रकार हेल्पलाइन नंबर की शुरूआत की है । जिसका बिमोचन सह शुभारंभ मंत्री आलमगीर आलम ने फोन घुमाकर किया । इस अवसर पर मंत्री श्री आलम ने कहा कि लोकतंत्र के चोथें स्तम्भ के रूप में काम कर रहे पत्रकारो को निष्पक्ष होकर काम करने के दरम्यान कभी-कभी कुछ तथाकथित व्यक्ति द्वारा वेवजह परेशान किया जाता है ऐसे में पत्रकार हेल्पलाइन नंबर का शुभारंभ होने से उसे तुरंत सहायता मिलेगी ओर उनको सही मार्गदर्शन मिलेगा । वही वर्किग जनर्लिस्ट ऑफ इंडिया झारखंड इकाई के प्रदेश अध्यक्ष अनंत कुमार तिवारी ने कहा कि झारखंड का एक मात्र पत्रकारों का ट्रैड युनियन है जहाँ पत्रकारों के हर सुख दुख को संगठन न सिर्फ सुनती है बल्कि उसके हर सुख-दुख मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेता है। साथ ही उनकी समस्या का समाधान करता है । उन्होने अन्य राष्ट्रवादी पत्रकारो को संगठन से जुड़ने की अपील की है । कार्यक्रम में मुख्यरूप से भारतीय मजदूर संघ के संगठन मंत्री व्रजेश कुमार उपस्थित थे। उन्होंने पत्रकार हेल्पलाइन नंबर को वर्तमान समय में आवश्यक कदम बताया। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में असामाजिक तत्व पत्रकारों के ऊपर कई तरह के षडयंत्रों के तहत झूठे मामले में फसाने का काम कर रहे हैं।हेल्पलाइन नंबर से ऐसे पत्रकारों को मदद मिलेगा।
मौके पर डब्ल्यूजेआई संगठन मंत्री विश्वनाथ भगत ,मंत्री अजय पांडेय, देवघर जिला संयोजक अनुज भोक्ता, सुनील कुमार सिंह, पत्रकार एल के साहू, सिमा कुमारी, रंजना शरण, संजय चक्रवर्ती, सुनील कुमार, सुबोध यादव, रामाशंकर प्रसाद समेत कई पत्रकार उपस्थित थे ।

Comment box में अपनी राय अवश्य दे....

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments