Saturday, July 27, 2024
Homeसमाचाररेलवे संगठन ने अधिकारियों के सामने रखी अपनी माँग, रेल आवासों को...

रेलवे संगठन ने अधिकारियों के सामने रखी अपनी माँग, रेल आवासों को दुरुस्त करें रेल प्रशासन।

ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन पाकुड़ शाखा द्वारा रेलवे क्वार्टर के सुविधा विस्तार के लिए एकमुशत राशि की मांग रखी गई।
ज्ञात हो कि कल दिनांक 13.3.2024 से 14 .3.2024 तक मंडल कार्यालय हावड़ा में ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के साथ चल रही पी एन एम बैठक में ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन पाकुड़ शाखा की ओर से शाखा अध्यक्ष कामरेड अखिलेश कुमार चौबे एवं शाखा सचिव संजय कुमार ओझा ने भाग लिया। इस क्रम में पाकुड़ शाखा द्वारा कर्मचारियों से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई । शाखा सचिव कामरेड संजय कुमार ओझा ने बताया कि इस बार की प्रमुख मांगों में सबसे आवश्यक मांग पाकुड़ रेलवे कॉलोनी के टाइप 1 क्वार्टर की मरम्मती को लेकर रखा गया । ज्ञात हो कि विगत 14 जनवरी 2024 को मंडल प्रबंधक हावड़ा ने रेलवे कॉलोनी के निरीक्षण के उपरांत निर्देश दिया था कि कनीय अभियंता एवं यूनियन के प्रतिनिधि मिलकर एक सर्वे करेंगे एवं इसकी विस्तृत रिपोर्ट तीन दिन के अंदर मंडल कार्यालय भेजी जाए ।।इस रिपोर्ट भेजने के बाद यह जानकारी मिल रही थी कि उक्त कार्य के लिए समुचित राशि उपलब्ध नहीं है । शाखा सचिव कामरेड संजय कुमार ओझा ने पी एन एम बैठक में मंडल प्रबंधक हावड़ा ,श्री संजीव कुमार के समक्ष इस विषय को विस्तार पूर्वक रखा एवं रेलवे प्रशासन को यह समझने में सफल रहे कि अगर रेलवे क्वार्टर की मरम्मती के लिए एकमुश्त राशि की व्यवस्था नहीं की गई तो सभी रेलवे करमचारी रेलवे क्वार्टर खाली कर प्राइवेट घर में चले जाएंगे। परिणाम स्वरुप रेलवे को प्रतिवर्ष 50 लाख रुपए का नुकसान होगा एवं रेलवे क्वार्टर अन्य जगहों की तरह असामाजिक तत्वों का अड्डा बन जाएगा। इसके बाद मंडल प्रबंधक हावड़ा ने वरिष्ठ मंडल अभियंता समन्वय श्री सुनील कुमार को इस कार्य हेतु अलग से टेंडर करने का निर्देश दिया । इसके अलावा सभी छोटे स्टेशन गुमानी, कोटाल पोखर, तिलभीठा, नगरनबी, राजग्राम ,वासलई ब्रिज, मुरारइ ,चतरआ,नलहटी स्टेशन पर कार्यरत कर्मचारियों के लिए ड्यूटी पास की व्यवस्था की गई । कोटल पोखर में 43 गेट में ड्यूटी को 12 घंटा से 8 घंटा करने हेतु जल्द आदेश निकाल दिया जाएगा । राजग्राम ,चतरा एवं नलहटी में पोटर के ड्यूटी का जॉब एनालिसिस 15 दिन के अंदर पूरा कर लिया जाएगा ,इस बात का आश्वासन मंडल कार्मिक पदाधिकारी ने दिया। सिग्नल विभाग में मुरारइ,चतर , नलहटी, सदीनपुर स्टेशनों पर कर्मचारियों की संख्या को बढ़ाने हेतु रखे गए विषय पर वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूर संचार अभियंता ने आश्वासन दिया, कि इन स्टेशनों पर कर्मचारियों की संख्या 3 महीने के भीतर बढ़ाई जाएगी। इंजीनियरिंग विभाग की समस्याओं हेतु वरिष्ठ मंडल अभियंता( समन्वय) के साथ अलग से बैठक रखी जाएगी ताकि उनकी समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की जा सके । विद्युत विभाग पाकुड़ (सामान्य) में एक लाइनमैन यथाशीघ्र दिया जाएगा एवं सभी पंप के देखरेख हेतु एक अलग टेंडर निकाला जाएगा जिसमें समान एवं मैनपॉवर दोनों एजेंसी द्वारा दिया जाएगा । लोको विभाग के कर्मचारी हेतु क्वार्टर के लिए टेंडर प्रक्रिया एक सप्ताह के भीतर पूरी कर ली जाएगी। साथ-साथ मंडल प्रबंधक हावड़ा के समक्ष पाकुड़ यार्ड में शुद्ध पेयजल हेतु प्रस्ताव रखा गया, जिस पर उन्होंने वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता( सामान्य) को यथाशीघ्र प्लांट लगाने का निर्देश दिया। ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन द्वारा रेल प्रशासन को धन्यवाद दिया गया, जिन्होंने सभी कर्मचारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना एवं उसके समाधान हेतु यथासंभव प्रयास करने पर अपनी सहमति जताई।

Comment box में अपनी राय अवश्य दे....

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments