Tuesday, December 3, 2024
HomeBlogउपायुक्त के निर्देश के आलोक में जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं...

उपायुक्त के निर्देश के आलोक में जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है

  • अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन में संलिप्त व्यक्तियों एवं वाहनों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा:-डीसी
  • ट्रैक्टरों के ट्रोली में अतिरिक्त एंगल एवं पटरा लागने के विरुद्ध ट्रैक्टर मालिक के ऊपर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी:-डीटीओ
  • अवैध खनन, परिवहन,भण्डारण की रोकथाम हेतु लगातार औचक निरीक्षण जारी रहेगा:-डीएमओ

पाकुड़। जिले में अवैध खनन, अवैध परिवहन एवं भंडारण पर पूरी तरह से रोक लगाने एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के उद्देश्य से उपायुक्त श्री मृत्युंजय कुमार बरणवाल के द्वारा अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश प्राप्त है। इसी के आलोक में अनुमण्डल पदाधिकारी श्री हरिवंश पंडित के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया। मौके पर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, ज़िला खनन पदाधिकारी जिला परिवहन पदाधिकारी, खान निरीक्षक, थाना प्रभारी मुफस्सिल एवं जिला पुलिस के सशस्त्र बल के साथ नरोतमपुर एवं वनविक्रमपुर गांव में स्टोन चिप्स लदे होने की सूचना पर जिला खनन टास्क फोर्स की टीम ने कारवाई की। कारवाई के क्रम में ग्रामीणों द्वारा भीड़ जमा कर कार्रवाई का विरोध किया गया। परंतु खनिज से संबंधित वाहनों में परिवहन चालान नहीं दिखाया गया। फलस्वरूप वाहनों को जब्त करने के कार्रवाई के क्रम में फिर से अनेकों के संख्या में ग्रामीणों के द्वारा वाहन ले जाने का विरोध किया गया। तदुपरांत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया जिसके उपरांत कुल 04 ट्रेक्टर को जब्त किया गया जिनका नंबर इस प्रकार है:-
1 ट्रेक्टर संख्या – WB 93-2681
2 ट्रेक्टर संख्या-JH17W-3877
3 ट्रेक्टर संख्या-WB57E- 6894
4 ट्रेक्टर इंजन संख्या- E3592015 उपरोक्त सभी ट्रैक्टरों के ट्रोली में अतिरिक्त एंगल एवं पटरा लगाकर क्षमता से अधिक लगभग 250 घनफुट पत्थर चिप्स खनिज सहित वाहन को जप्त कर पुलिस लाइन पाकुड़ में सुरक्षित रखा गया है। वाहन मालिक, चालक एवं संबंधित खनिज विक्रेता की पहचान करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की करवाई जारी है।

जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि उपायुक्त महोदय के द्वारा जारी निर्देश एवं उनके मार्गदर्शन से खनन विभाग एवं जिला खनन टास्क फोर्स के सदस्यों के द्वारा कड़े रूप से अवैधकर्ता पर नजर रखा जा रहा है। जिला अन्तर्गत अवैध खनन, परिवहन, भण्डारण पर रोक लगाने हेतु लगातार औचक निरीक्षण / छापामारी की जा रही है।

Comment box में अपनी राय अवश्य दे....

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments