रूप के ईश में वी (विशेष) भाई पीन लगाकर ऐसा पठन पाठन लगा रहे हैं , कि हिरणपुर से कोटालपोखर तक के सभी अलग अलग तरह क्षेत्र के बड़का बाबूओं को मिलाकर बड़े बड़े खेल कर रहे हैं। पांडे बाबा के आसन पर खबरनबीस भी दुर्गापूजा और इससे पहले भी माता लक्ष्मी के प्रसाद ग्रहण करने से पीछे नहीं है। मामला बस वही है ओभरलोड पत्थर लदे गाड़ियों को सुविधाशुल्क के एवज में बिना चलान के चेकपोस्ट से भवसागर पार लगाना। ऐसे में माता लक्ष्मी सबपे मेहरबान है। अब ये मेहरबानी कितने ऊपर तक पहुँचती है , यह तो किसी पूजा सिंघल के फिर गिरप्त में आने के बाद ही पता चलेगा।
ऐसे पाकुड़ और साहेबगंज जिला में यह कोई नई बात नहीं है। पूजा सिंघल मामले को कोई अभी तक भूल पाया होगा , यह सम्भव नहीं , लेकिन अपार धन की चाहत ने #ED @CBI सब के भय को नकार दिया है।
पाकुड़ साहेबगंज के दर्जनों रास्तों पर सरकारी राजस्व को चपत लगाने की परम्परा बदस्तूर जारी है। हिरणपुर – कोटालपोखर के रास्ते ये युद्ध स्तर पर चल रहा है। कभी कभी एक आध कारवाई कर आईवास भी किया जाता है , लेकिन …..
कुछ रिकॉडिंग और सबूत कुछ लोगों के पास उपलब्ध है, जो इस गोरखधंधे की पोल खोलता नज़र आता है।
सेफ जोन बना हुआ है , हिरणपुर-कोटालपोखर रूट बिना चलान के ओभरलोड पत्थर गाड़ियों के लिए।
Comment box में अपनी राय अवश्य दे....
RELATED ARTICLES