Saturday, July 27, 2024
Homeसमाचाररेलवे के पदाधिकारी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

रेलवे के पदाधिकारी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

पाकुड़। 13434 डाउन मालदा टाउन-बेंगलुरू अमृत भारत एक्सप्रेस के ठहराव मकर संक्रांति पर दिनांक 14 जनवरी 2024 को नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन तय किया गया है। इस कार्यक्रम में रेल राज्य मंत्री राव साहब दानवे पाटिल तथा झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का आगमन सुनिश्चित है।

इस कार्यक्रम को लेकर रेलवे के सहायक अभियंता विश्वनाथ मंडल, क्षेत्र पदाधिकारी रामपुरहाट दिलीप कुमार चौहान, यातायात निरीक्षक ज्योतिर्मयी साहा, सहायक यांत्रिक अभियंता अभिषेक रंजन, वरिष्ठ अनुभाग अभियंता(कार्य) रामपुरहाट मुकेश कुमार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष-सह-ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन हावड़ा मंडल के अध्यक्ष हिसाबी राय, सचिव राणा शुक्ला, ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के अध्यक्ष अखिलेश कुमार चौबे सचिव संजय कुमार ओझा, सुशील साहा, अनिकेत गोस्वामी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।

प्लेटफार्म संख्या एक पर हावड़ा छोड़ पर खाली स्थान को देखकर कार्यक्रम का मंच बनाने का विचार किया गया है, जो विचाराधीन है। माननीय राज्य मंत्री राव साहब पाटील दानवे मंत्री तथा पूर्व मुख्यमंत्री माननीय बाबूलाल मरांडी के द्वारा प्लेटफार्म संख्या दो पर अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रेलवे प्रशासन के द्वारा शहर के गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया जाएगा। प्लेटफार्म संख्या दो पर उनके बैठने की व्यवस्था की जाएगी जो विचाराधीन है। कार्यक्रम के सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए यातायात निरीक्षक ज्योतिर्मयी साहा काफी तत्पर दिखे साथ ही कार्यक्रम में समय कोमनलुप लाइन को खाली रखते हुए सुरक्षा बलों के पर्याप्त संख्या में तैनाती सुनिश्चित किए जाने पर चर्चा की गई। इस क्रम में आगंतुकों की संख्या को देखते हुए किसी तरह की अनहोनी ना हो इस पर विशेष ध्यान रखने पर जोर दिया गया।

Comment box में अपनी राय अवश्य दे....

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments