पाकुड़: नवपदस्थापित उपविकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया जी से समाहरणालय में मिलकर उनको हार्दिक बधाई एवं शुभकामना देते हुए झामुमो पूर्व केंद्रीय समिति सदस्य शाहिद इक़बाल ने उपविकास आयुक्त को शिकायत करते हुए कहा कि पाकुड़ जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों में भी झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी द्वारा चलाई जा रही हैं। घरेलू महिलाओं 21 से 50 वर्ष के लिए प्रति माह एक हजार रुपये का आर्थिक सहयोग का योजना चलाया जा रहा है।
झारखंड सरकार द्वारा स्पष्ट रूप से सभी प्रज्ञा केंद्र(CSP) कम्प्यूटर ऑपरेटर को निर्देश दिया गया है कि आवेदन को ऑफलाईन सेवा के लिए कोई शुल्क महिलाओं से ना लें, झामुमो पूर्व केंद्रीय समिति सदस्य शाहिद इक़बाल ने कहा कि विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकतर केंद्रों में महिलाओं द्वारा 50 रुपया से लेकर 200 रुपया तक प्रति आवेदन कम्प्यूटर आपरेटर द्वारा लिया जा रहा है। माननीय उपायुक्त महोदय एवं डीडीसी से अनुरोध है कि उलेखित विषय पर अविलंब जांचोंप्रांत आवश्यक कार्रवाई करने की कृपया की जाए।
*मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में हो रही है प्रज्ञा केन्द्र (CSP) में धांधली, डीडीसी से जांच की मांग:-शाहिद इक़बाल*
Comment box में अपनी राय अवश्य दे....