पाकुड़। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल की अध्यक्षता में ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर एवं मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन से संबंधित हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रदर्शन हेतु प्रतिनियुक्त कर्मियों को दिया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने प्रशिक्षण में भाग लेने वाले पदाधिकारियों, कर्मियों से हैंडस ऑन प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने ईवीएम, वीवीपैट कनेक्ट करते हुए वोटिंग प्रक्रिया को सही से समझते हुए आम मतदाताओं को वोटिंग प्रक्रिया समझाने का निर्देश दिए। सभी पदाधिकारी एवं कर्मी प्रशिक्षण प्राप्त कर आमलोगों के बीच जागरूकता फैलाएंगे।
उक्त प्रशिक्षण में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर सह उप निर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर एवं मोबाइल डेमोंस्टेशन वैन से संबंधित हैंड्स ऑन की विस्तृ