Monday, November 11, 2024
Homeसमाचारउपायुक्त ने आपूर्ति विभाग एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा...

उपायुक्त ने आपूर्ति विभाग एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की

पाकुड़। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी व जिले के सभी एमओ व एजीएम, डीएसडी एवं कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ खाद्य आपूर्ति विभाग एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक की। बैठक में विभिन्न एजेंडों पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

इस दौरान उपायुक्त ने एनएफएसए, ग्रीन कार्ड, आदिम जनजाति परिवार कल्याण योजना, सोना सोबरन धोती साड़ी योजना, मुख्यमंत्री दाल भात योजना, मोबाइल सीडिंग वितरण इत्यादि का प्रखंडवार समीक्षा करते हुए शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को योजनाओं का लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। इसके अलावा ईआरसीएमएस के तहत प्रखंडवार किये गए कार्यों की जानकारी लेते हुए उन्होंने सभी लंबित आवेदनों का ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सभी एम. ओ. को निर्देशित किया कि जितने भी कार्डधारी है, सभी का वोटर आईडी कार्ड बना रहना चाहिए।

इसके अलावा उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने सामाजिक सुरक्षा विभाग के द्वारा दिए जा रहे पेंशन योजना का लाभ यथा वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, एड्स पीड़ित, स्वामी विवेकानंद पेंशन, महिला सम्मान पेंशन, राष्ट्रीय पारिवारिक हित लाभ योजना व अन्य सामाजिक सुरक्षा जैसी पेंशन योजना की समीक्षा की।

उपायुक्त ने पेंशन का लाभ लेने के लिए योग्यता रखने वाले लाभुकों को पेंशन योजना से जोड़ने का निर्देश दिया है। उपायुक्त ने सामाजिक सुरक्षा कोषांग के पदाधिकारी को निर्देश दिया कि एम.ओ से समन्वय स्थापित कर पीवीटीजी राशन कार्डधारियों का लिस्ट लेकर अपने लिस्ट से कंपेयर करेंगे, और छुटे हुए पीवीटीजी परिवारों को आवेदन भरवाकर पेंशन योजना से आच्छादित करें।

Comment box में अपनी राय अवश्य दे....

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments