Wednesday, October 16, 2024
Homeप्रेरकराजमहल सांसद विजय हांसदा की पत्नी कैथरीन का निधन , क्षेत्र में...

राजमहल सांसद विजय हांसदा की पत्नी कैथरीन का निधन , क्षेत्र में शोक की लहर।

दुखद सूचना यह कि राजमहल सांसद विजय हांसदा को पत्नी शोक हुआ है। झामुमो सहित पूरा क्षेत्र शोक की लहरों में डूबा है।
सबसे दुखद बात ये है , अभी अभी कुछ वर्षों पहले ही उनदोनों की शादी हुई थीं , मानो कल की बात हो पूरा जश्न का माहौल अभी कोई भुला भी नहीं पाया था , कि इस दुखद ख़बर ने झकझोर कर रख दिया।
पहली विवाह वार्षिकी की कुछ गिने चुने मेहमानों और परिवार वालों के साथ खुशियाँ आपस में बाँटी जा रही थी। एक सादे समारोह को मनाकर सभी भोजन कर रहे थे। उसी समय कैथरीन मेडम ने पेट दर्द की शिकायत की।
तत्काल स्थानीय चिकित्सकों ने इलाज किया।
दूसरे दिन कोलकाता , और फिर भारत के किसी बड़े अस्पताल को इलाज के लिए नहीं छोड़ा गया।
पेट में केंसर का पता चल चुका था। दिल्ली में कई वर्षों से इलाज चल रहा था। इस दौरान दर्जन भर ऑपरेशन हुए। एक जगह से केंसर को हटाया जाता तो फिर पेट के किसी दूसरे हिस्से में केंसर दस्तख दे देता।
सांसद विजय अपनी पत्नी की सेवा में लगे रहे। हिम्मत नहीं हारी।
लेकिन उन्हें नजदीक से जानने वाले लोग हिम्मत हार चुके थे। बिस्तर पड़ पड़ी कैथरीन ने स्वयं भी सांसद पति विजय से कहा था , आप दूसरी शादी कर लीजिए।
लेकिन सांसद विजय हांसदा ने इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कैथरीन तुम ठीक हो जाओगी। लेकिन कैथरीन सहित सभी जानते थे , कि ये झूठा दिलासा था।
पत्नी के सामने तो नहीं , लेकिन अपने मित्रों के सामने सांसद विजय रो पड़ते , और कहते कैथरीन के रहते मैं अंत तक उसकी सेवा करते हुए , स्वयं को किसी के साथ बाँट नहीं सकता।
अपनी बीमार पत्नी की सेवा करते हुए भी वो क्षेत्र की जनता के लिए समय निकालते थे , हाँ थोड़ी कहीं कमी बेसी रह जाती होंगी। संसद में जाना , और कितने ही काम सांसद को रहता है , लेकिन कभी आम जनता को अपनी पत्नी की बीमारी की बात कह कोई सहानुभूति बटोरनी विजय को गंवारा नहीं था।
वर्षो से निर्बाध बीमार पत्नी की चुपचाप सेवा और समर्पण ने विजय हांसदा का एक व्यक्तित्व के रूप में , मेरी नज़रों में सम्मान बहुत ही ज्यादा ऊँचा कर दिया है।
कैथरीन मेडम आपके न रहने से जो कमी और रिक्तता आई है , उसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता , लेकिन आपने जाते जाते भी क्षेत्र को विजय हांसदा के रूप में कोहिनूर सौंप दिया।
आपको मेडम ढेर सारी अनन्त श्रद्धांजलि 🙏🏻
हमारे सांसद विजय सर को सेल्यूट । ईश्वर आपको इस अपार दुख को सहने की शक्ति दें।

Comment box में अपनी राय अवश्य दे....

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments