26 वां गणपति महोत्सव धूमधाम से मनाने हेतु सार्वजनिक गणेश पूजा समिति रेलवे मैदान पाकुड़ की बैठक राणा शुक्ला के अध्यक्षता में पाकुड़ रेलवे स्टेशन परिसर स्थित महावीर मंदिर के सत्संग भवन में आयोजित किया गया।बैठक में प्रमुख रूप से गणेश पूजा के संस्थापक हिसाबी राय,संजय कुमार ओझा,अखिलेश कुमार चौबे, अनिकेत गोस्वामी सहित गणेश पूजा के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। बैठक में 26 वां गणपति महोत्सव को रूप में मनाने को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह था।इस वर्ष पूजा 7 सितंबर से प्रारंभ होकर 10 सितंबर तक चलेगी गणपति महोत्सव को सफल बनाने के लिए एक कार्यसमिति बनाई गई जिसमें अध्यक्ष अनिकेत गोस्वामी कार्यकारी अध्यक्ष मुन्ना रविदास,उपाध्यक्ष नितिन कुमार मंडल,राका कुमार राय,सचिव अजित मंडल,संयुक्त सचिव संजय कुमार राय,सह सचिव कुंदन शर्मा,निर्भय सिंह कोषाध्यक्ष तन्मय पोद्दार एवं व्यवस्था प्रमुख संजय कुमार मंडल को बनाया गया वही पूजा कार्यसमिति सदस्य मनीष कुमार सिंह,रतुल दे,भक्ति पूजन प्रसाद,,दिनेश लालवानी,भक्ति पूजन प्रसाद, बहादुर मंडल,ओम प्रकाश नाथ, विशाल साहा,बूबाई रजक,किशोर मंडल,बिट्टू राय, रणजीत राम,ज्वाला सिंह,जितेश रजक तथा मार्गदर्शक मंडली में तीर्था शंकर शुक्ला,मोनी सिंह,कुंवर राय,अविनाश पंडित,जवाहर सिंह,अजय राय,कैलाश मध्यान, सुशील साहा,लाल्टू भौमिक, विजय कुमार राय को बनाया गया।आगे अध्यक्ष अनिकेत गोस्वामी ने बताया कि 26 वें गणपति महोत्सव में गणपति बप्पा की चार दिवसीय पूजनोत्सव का आयोजन किया जाएगा।वहीं विगत के वर्षों से पूजा मंडप,विद्युत व साज सज्जा इस वर्ष और बड़े पैमाने पर एवं मनमोहक बनवाई जा रही है।7 सितंबर को प्रथम दिन कलश स्थापना व गणपति बप्पा की प्रतिमा को स्थापित कर पूजा आरंभ होगी संध्या आरती के पश्चात संध्या भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।द्वितीय दिन 8 सितंबर को सुबह पूजा व संध्या आरती के उपरांत बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन कार्यक्रम को प्रारंभ किया जाएगा, 9 सितंबर को सुबह पूजा संध्या आरती के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम व नित्य प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण किया जाएगा वही 10 सितंबर अंतिम दिन को पूजा के उपरांत घट विसर्जन वह दोपहर में डांडिया और मटका फोड़ के उपरांत संध्या समय प्रतिमा विर्सजन किया जाएगा।