Wednesday, October 16, 2024
Homeसमाचारनगर की समस्याओं को जड़ से दूर करना पहली प्राथमिकता–तनवीर आलम

नगर की समस्याओं को जड़ से दूर करना पहली प्राथमिकता–तनवीर आलम

पाकुड़:रविवार को देर शाम झारखंड प्रदेश कांग्रेस महासचिव सह पाकुड़ जिला प्रभारी श्री तनवीर आलम जी से नगर अध्यक्ष वंशराज गोप एवं जिला महासचिव कृष्णा यादव ने कांग्रेस कार्यालय में मुलाकात कर नगर के वार्डों में सफाई न होने की समस्याओं से अवगत करवाया इसके साथ ही बिजली पानी, सड़क,नाले जैसे मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करवाने का आग्रह किया तथा मईया सम्मान योजना में आ रही अड़चनों जैसे बैंक अकाउंट में सुधार,नाम जोड़ने संबंधी त्रुटियों व अन्य सभी समस्याओं से भी अवगत करवाया उन्होंने आसवासन दिया की बहुत जल्द इन सभी समस्याओं का निदान किया जाएगा। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मानसरूल हक,विधायक प्रतिनिधि गुलाम अहमद,प्रदेश सचिव समीउल इस्लाम,जिला कोषाअध्यक्ष असद हुसैन,अल्पसंख्यक अध्यक्ष साइन परवेज,रामविलास महतो, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सज्जाद मेहना,जैकी सादिक,नगर सचिव विक्की भगत, हसनूज जमाद, सतीश टुडू,राजेश गुप्ता,सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

Comment box में अपनी राय अवश्य दे....

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments