Saturday, December 6, 2025
Homeप्रेरक*अनाथ बच्चों के बीच शिक्षा कीट तो गरीब व असहाय के बीच...

*अनाथ बच्चों के बीच शिक्षा कीट तो गरीब व असहाय के बीच बांटें कंबल*

साथी योजना, मिशन आलोक कार्यक्रम के तहत शहर के मद्यपाड़ा में रविवार को गैलेक्सी द ग्लोबल कंप्यूटर संस्थान की ओर से निः शुल्क नामांकन प्राप्त अनाथ बच्चों के बीज शिक्षा कीट, गरीबों के बीच कंबल व प्रशिक्षण प्राप्त छात्रों के बीच प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी अम्लान कुसुम सिंहा उर्फ (बुल्टी) मौजूद थे। संस्थान के संस्थापक आलम अली ने पुष्पगुच्छ देकर अतिथि समाजसेवी अम्लान कुसुम सिंहा का भव्य स्वागत किया गया साथ ही मंच पर शॉल देकर सम्मानित भी किया गया। प्रसिद्ध समाजसेवी अम्लान कुसुम सिन्हा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में पाकुड़ जिला लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। आज के डिजिटल युग मे कंप्यूटर की शिक्षा बहुत जरूरी है। संस्थान की ओर से जो पहल शुरू की गई है। यह काफी सराहनीय कदम है। आज के दौर में पैसे के आभव में गरीब बच्चें कंप्यूटर की शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रहे है। ऐसे छात्रों के लिए यह पहल काफी लाभदायक होगा। बच्चें मन लगाकर कंप्यूटर का प्रशिक्षण प्राप्त कर बेहतर भविष्य बनाने का कार्य करें। वही संस्थान के संस्थापक आलम अली ने कहा कि आज के युग में कंप्यूटर की शिक्षा बहुत आवश्यक है। कोई भी बच्चा पैसे के आभाव के कारण कंप्यूटर की शिक्षा से वंचित ना रहे। इसको लेकर संस्था अक्सर इस दिशा में अग्रणी रहती है। इसी कड़ी में संस्थान ने 30 अनाथ बच्चों का कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए निःशुल्क नामांकन लिया है। सभी बच्चों को एक साल तक निःशुल्क कंप्यूटर का प्रशिक्षण प्रदान की जाएगी। नामांकन बच्चों के बीच मुख्य अतिथि ने शिक्षा कीट का वितरण किया। वही 28 बच्चों को तीन महीना का निशुल्क टाइपिंग का कोर्स सिखाया गया। साथ ही बच्चों के बीच प्रमाण पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। मौक़े पर पूर्व पार्षद अंजना राउत, गैलेक्सी द ग्लोबल के ट्रस्टी मो उमर फारूक, मिनाज आलम, इरशाद नाज, शिक्षक अमन मिश्रा, समेरुल इस्लाम, जीनत प्रवीण , नंदनी वर्मन सहित अन्य मौजूद थे।
*30 अनाथ बच्चों का हुआ निःशुल्क नामांकन*
गैलेक्सी द ग्लोबल कंप्यूटर सेंटर में पाकुड़, हिरणपुर, महेशपुर, लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा, साहिबगंज जिले के कोटालपोखर आदि जगहों से आये अनाथ बच्चों का निःशुल्क नामांकन लिया गया। साथ ही सभी नामांकन बच्चों के बीच शिक्षा कीट का वितरण किया गया। जिसमें बैग, कॉपी, कलम, किताब आदि सामग्री शामिल है।
*प्रशिक्षण प्राप्त बच्चों को दिया प्रमाण पत्र*
तीन माह का निशुल्क टाइपिंग कोर्स प्राप्त 28 बच्चों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि के हाथों सभी के बीच प्रमाण पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया।
*गरीब व असहाय के बीज कंबल का वितरण*

बढ़ती ठंड के मौसम को देखते हुए संस्थान ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गरीब व असहाय के बीच कंबल का वितरण किया गया। सभी गरीबों के बीच बारी-बारी से कंबल का वितरण किया गया। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र से आये करीब 100 गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया। कंबल गरीब लोगों ने खुशी जाहिर कर संस्थान को दिल से धन्यवाद दिया।

Comment box में अपनी राय अवश्य दे....

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments