Friday, October 18, 2024
Homeप्रेरकपचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक की पीएसपीसीएल एवं एमडीओ डीबीएल ने निकाली स्वच्छता...

पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक की पीएसपीसीएल एवं एमडीओ डीबीएल ने निकाली स्वच्छता रैली

पाकुड़: स्वच्छता ही सेवा के तहत संपूर्ण भारत को स्वच्छ बनाना है कार्यक्रम के तहत पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक की आवंटी पीएसपीसीएल एवं एमडीओ कोल कंपनी डीबीएल ने मंगलवार को अमड़ापाड़ा प्रखंड के अमीरजोला स्थित प्रशासनिक कार्यालय के पास से सार्वजनिक वैष्णवी दुर्गा मंदिर तक स्वच्छता रैली निकाली गई। इस दौरान स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया, और इस अभियान से जोड़ने का आग्रह किया गया। इसके पूर्व भी डीबीएल एवं पीएसपीसीएल द्वारा अपने कोयला उत्खनन क्षेत्र आलूबेड़ा स्थित कार्यालय एवं आसपास स्वच्छता अभियान चलाया गया वहीं पौधारोपण कार्यक्रम भी किया गया। इस स्वच्छता रैली का नेतृत्व पीएसपीसीएल के एजेंट राकेश कुमार सिंह ने किया। पीएसपीसीएल के एजेंट राकेश कुमार सिंह ने बताया की इस दौरान उपस्थित कोल कंपनी के कर्मियों के द्वारा गांधी जी के सपनों का भारत बनाएंगे चारों तरफ स्वच्छता फैलाएंगे, चलाओ जोरो से स्वच्छता अभियान तभी तो बनेगा हमारा भारत महान, हम सबका यही सपना स्वच्छ भारत हो अपना आदि के नारे लगाए गए। इस दौरान पीएसपीएसीएल के एजेंट राकेश सिंह ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत पीएसपीसीएल एवं डीबीएल संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता के प्रति पैदल मार्च कर जनसंपर्क अभियान चलाया गया। अभियान के माध्यम से लोगों में जन सूचना देना है कि स्वच्छता ही सरवोपरि है। उक्त रैली में पीएसपीसीएल के मैनेजर केके सिंह, डीबीएल के मैनेजर राजकुमार डोंडा, भावेश दिवाकर, संजय दास, निपेंद्र कुमार सिंह, अमन कुमार, राजू महतो, अनूप सानडा, आर के मुखर्जी एवं इस स्वच्छता अभियान से जुड़े कमेटी के सभी सदस्य मौजूद थे। उक्त रैली आमीरजोला स्थित डीबीएल कार्यालय से निकलकर मुख्य मार्ग होते हुए दुर्गा मंदिर तक गई। लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया.
…………………………………………………………………………………………………………

Comment box में अपनी राय अवश्य दे....

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments