सुदीप कुमार त्रिवेदी की कलम
यूनाइटेड क्रिश्चियन फोरम द्वारा आयोजित ख्रीस्त राजा शांति सभा यात्रा में लगभग 25,000 ईसाई समुदाय के लोगों ने भाग लिया। यह यात्रा जिदातों मिशन मैदान से शुरू होकर धनुषपूजा मैदान में समाप्त हुई। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने हाथों में खजूर की डालियां लेकर शांति का संदेश दिया और प्रभु यीशु के जीवन से जुड़ी झांकियां प्रस्तुत की। रेवरेंड रोशन हांसदा ने बताया कि उक्त पर्व यीशु के जेरूसलम प्रवेश की याद में मनाया जाता है, जहां लोगों ने खजूर की डालियों से उनका स्वागत किया था। पाम संडे से गुड फ्राइडे और ईस्टर की शुरुआत होती है जो विश्व शांति का संदेश देता है।गोकुलपुर चर्च मैदान में भव्य सभा का आयोजन किया गया, जिसमें राजमहल सांसद विजय हांसदा उपस्थित रहे। विधि व्यवस्था व सुरक्षा को देखते हुए शोभायात्रा के दौरान एसडीओ साइमन मरांडी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डीएन आजाद, नगर थाना प्रभारी प्रयागराज, एस आई कन्हैया यादव, विनोद सिंह, शर्मीला मार्दी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात थे।