Tuesday, April 29, 2025
Homeआध्यत्मिक*रामनवमी की तैयारी को लेकर अखाड़ा समिति की हुई बैठक*

*रामनवमी की तैयारी को लेकर अखाड़ा समिति की हुई बैठक*

पाकुड़ में प्रत्येक वर्ष रामनवमी की शोभा यात्रा बड़े धूमधाम और गर्मजोशी के साथ निकाला जाता है जिसमें की हजारों लोगों का जनशाला उमड़ता है। पाकुड़ में रामनवमी रेलवे कॉलोनी से निकलकर कलिकापुर,गांधी चौक हिरण चौक पाकुड़ मुख्य सड़क होते हुए नगर थाना तक पहुंचती है।इस वर्ष रामनवमी महोत्सव अप्रैल माह के 6 तारीख को है जिसको लेकर रामनवमी अखाड़ा समिति की बैठक रेलवे कॉलोनी दुर्गा मंदिर में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से पाकुड़ हिंदू समाज के विभिन्न संगठनों के प्रमुख विभिन्न मोहल्ले के प्रमुख एवं समाज के महानुभव एवं बुद्धिजीवियों के साथ अखाड़ा समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
*अखाड़ा समिति के सक्रिय सदस्य अमित साहा* ने बताया कि आज अखाड़ा समिति के साथ विभिन्न संगठनों एवं समाज के प्रमुख लोगों की बैठक हुई बैठक में मुख्य रूप से इस वर्ष अखाड़ा को और भी अधिक भव्य तरीके से निकालने एवं इसका सफल आयोजन को लेकर चर्चा की गई। हमारा यह पारंपरिक अखाड़ा वर्षों से इसी प्रकार रामनवमी के दिन रेलवे कॉलोनी से निकलकर शहर का भ्रमण करते हुए नगर थाने तक पहुंचती है इस अखाड़े की स्थापना वर्ष 1961 में की गई थी तब से लेकर अब तक प्रत्येक वर्ष पारंपरिक रूप से यह अखाड़ा निकलते आ रहा है।
*अखाड़ा समिति के अध्यक्ष प्रेमचंद साहा* ने बताया कि वर्षों से रेलवे कॉलोनी के इस अखाड़ा परिसर में युवाओं को अखाड़े में अस्त्र-शस्त्र चलाने का अभ्यास कराया जाता आ रहा है। पाकुड़ के समस्त सनातनियों से मेरा आग्रह है कि रामनवमी में सभी अखाड़ा में भाग अवश्य ले और जिन्हें भी शस्त्र चलाने का अभ्यास करना है वह प्रत्येक शाम हमारे अखाड़े में आकर शस्त्र चलाने का अभ्यास कर सकते हैं।
बैठक में अखाड़ा समिति से सोहन मंडल,रूपेश राम,मुरारी मंडल,सुशील साहा,टोनी मंडल के साथ सत्य सनातन संस्था से रंजीत चौबे,विश्व हिंदू परिषद से अशोक वर्मा,भाजपा नेता हिसाबी राय,अनिकेत गोस्वामी, सानू रजक,महावीर भगत,के साथ अन्य दर्जनों राम भक्त उपस्थित थे।

Comment box में अपनी राय अवश्य दे....

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments