Friday, April 4, 2025
Homeसमाचारशेखर बॉस जन्मजयंती को बॉलीबॉल दिवस के रूप में मनाने का हुआ...

शेखर बॉस जन्मजयंती को बॉलीबॉल दिवस के रूप में मनाने का हुआ निर्णय।

पाकुड़ जिला वालीबॉल संघ की बैठक संघ के सचिव हिसाबी राय के अध्यक्षता में रेलवे मैदान पाकुड़ में आयोजित किया गया।बैठक में मुख्य रूप से संघ के मार्गदर्शक संजय कुमार ओझा,अनिकेत गोस्वामी, प्रशिक्षक उजय राय,मुन्ना रविदास, संजय कुमार राय, निर्भय कुमार सिंह रतुल दे सहित सभी खिलाड़ियों ने भाग लिया।
बैठक में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी वॉलीबॉल के भीष्म पितामह एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक शेखर बोस के जन्म जयंती को वॉलीबॉल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। इस बाबत जिला वालीबॉल संघ के द्वारा 3 अप्रैल 2025 बृहस्पतिवार को रेलवे मैदान पाकुड़ में विभिन्न आयु वर्ग के वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें कुल दस टीमें हिस्सा लेंगी साथ ही वरिष्ठ एवं वॉलीबॉल युवा खिलाड़ियों के बीच प्रेरणादायी वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें पाकुड़ जिला के वरिष्ठ खिलाड़ीगण अपने कनिष्ठ खिलाड़ियों के साथ एक मैच खेलेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद निवर्तमान अध्यक्ष सम्पा साहा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला खेल एवं पर्यटन पदाधिकारी राहुल कौशिक,स्टेशन प्रबंधक,पाकुड़ लखीराम हेम्ब्रम,अखिलेश कुमार चौबे,ओलंपिक संघ के सचिव रणवीर सिंह संयुक्त रूप से शेखर बोस जी के जन्म जयंती का केक काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।
आज के बैठक में आशीष कुमार, कृष्ण घोष,कबीर सरकार,अमन कुमार,रोशन भगत,आर्यन कुमार,शुभम पंडित,कपिल रजक,अंजनी मिश्रा,कृष्णा सूरज पंडित,इंद्रजीत कर्मकार,रोशन सरदार,प्रतुल दे,कन्हैया भगत,आकाश सहाना,राजवीर भगत,प्रीतम कुमार,रोहित घोष,जीत सरदार,अभिनव ओझा,सोमू भास्कर,राजनाथ गुप्ता,सुरोजित सरदार,ईश्वर चंद्र राय मौजूद थे

Comment box में अपनी राय अवश्य दे....

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments