Sunday, September 8, 2024
Homeराजनीतिआगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वोट बैंक पर आधारित लोग छोड़ रहे...

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वोट बैंक पर आधारित लोग छोड़ रहे “आजसू” , आलमगीर अब भी अडिग।

*आजसू जिलाध्यक्ष आलमगीर आलम ने आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो से पाकुड़ विधानसभा पर ध्यान आकृष्ट कराया।*

*पाकुड़ विधानसभा में एनडीए गठबंधन का उम्मीदवार मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगा।*

पूर्व विधायक एवं आजसू के केंद्रीय स्तर के नेता ज़नाब अकिल अख्तर ने जनभावना को कारण बताकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इस इस्तीफे की भूमिका पहले से ही बनाई जा रही थी। आम लोगों में भी चर्चा थी कि शायद ऐसा ही हो , और हो भी वही गया।
पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या के अनुपातिक समीकरण को देख , और आजसू का भाजपा के साथी होने , तथा एनडीए का हिस्सा होना ही इसका सबसे बड़ा कारण है , लेकिन पार्टी के जिला अध्यक्ष आलमगीर आलम इससे इतर पार्टी और एनडीए के साथ अडिग खड़े हैं। इस बाबत वे पार्टी सुप्रीमो से भी मिले।
जिलाध्यक्ष आलमगीर आलम ने आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो जी के रांची स्थित आवासीय कार्यालय में मुलाकात कर उन्हें गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। आलमगीर ने पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में ज़मीनी आजसू कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाये जाने हेतु आदरणीय आजसू केंद्रीय अध्यक्ष श्री सुदेश महतो जी का ध्यान आकृष्ट कराया। पत्रकारों के सवाल पर आजसू जिला अध्यक्ष आलमगीर आलम ने कहा कि आजसू पार्टी से श्री अकिल अख्तर जी का इस्तीफा दिए जाने से पाकुड़ विधानसभा में आजसू पार्टी की लोकप्रियता पर कोई असर नहीं पड़ेगा। आजसू जिला अध्यक्ष आलमगीर आलम ने कहा की सांगठनिक क्षमता और आजसू पार्टी की नीतियों और विचारधारा के साथ– साथ झारखंड के सबसे लोकप्रिय नेता की राजनीति कौशल तथा दक्षता को पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में जन-जन तक पहुंचा है। उन्होंने ये भी कहा की मैं हर वक्त मुसीबत और दुख में जनता के साथ खड़ा रहा हूं। जिसके वजह से मुझे कई बार केस मुकदमा की परेशानियां उठानी पड़ी फिर भी मैं डिगा नहीं। आजसू सुप्रीमो श्री सुदेश महतो ने विश्वास दिलाया कि पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में एनडीए गठबंधन का उम्मीदवार पूरी ताकत और मजबूती से चुनाव लड़ेगी। साथ में जिला प्रवक्ता शेकसादी राहमातुल्ला, केंद्रीय समिति सदस्य विजय कुमार साह और बुद्धिजीवी मंच के वरिष्ट कार्यकर्ता मो सादेक आली भी मौजूद थे।

Comment box में अपनी राय अवश्य दे....

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments