Saturday, April 19, 2025
Homeआध्यत्मिक### गायत्री परिवार पाकुड़ के द्वारा होगा 51 कुंडीय गायत्री यज्ञ

### गायत्री परिवार पाकुड़ के द्वारा होगा 51 कुंडीय गायत्री यज्ञ

गायत्री परिवार पाकुड़ ने आगामी 21 अप्रैल को 51 कुंडीय गायत्री यज्ञ का आयोजन करने की घोषणा की है। यह विशेष कार्यक्रम जिले के सिंधी धर्मशाला में आयोजित होगा। यज्ञ की शुरुआत आज भूमि पूजन से की गई, जिसमें विभिन्न प्रमुख उपस्थित थे।

भूमि पूजन समारोह में साहिबगंज के शिव शंकर निराला जी, पाकुड़ के प्रमुख मनोज गुप्ता, लाली गुप्ता, जिला समन्वयक पंकज वर्मा, ममता जायसवाल, राजेश जायसवाल, कृष्णा तिवारी और प्रवक्ता बबीता मंडल, सुमित्रा देवी, ड्यूटी मिश्रा सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।

गायत्री परिवार पाकुड़ की तरफ से सभी को इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। इस यज्ञ का उद्देश्य समाज के कल्याण और आध्यात्मिक जागरूकता को बढ़ावा देना है।

समिति ने आम जनों सहित मीडिया से अनुरोध किया है कि इस कार्यक्रम की जानकारी को प्रमुखता से अपने समाचार पत्रों और प्लेटफार्मों पर प्रकाशित करें ताकि अधिक से अधिक लोग इस कार्यक्रम का हिस्सा बन सकें
गायत्री परिवार द्वारा आयोजित यह यज्ञ न केवल आध्यात्मिकता को बढ़ावा देगा, बल्कि समाज में एकता और समर्पण की भावना भी विकसित करेगा।*

Comment box में अपनी राय अवश्य दे....

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments