Tuesday, September 17, 2024
Homeआध्यत्मिकगणेश चतुर्थी उत्सव का हुआ आगाज़, 26 वर्षों से हो रही अनवरत...

गणेश चतुर्थी उत्सव का हुआ आगाज़, 26 वर्षों से हो रही अनवरत सामुहिक उपासना।

सार्वजनिक गणेश पूजा समिति रेलवे मैदान पाकुड़ के द्वारा गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर आयोजित 26 वें गणपति महोत्सव का श्री गणेश रेलवे मैदान पाकुड़ में किया गया।आकर्षक पंडाल तोरणद्वार एवं विद्युत सज्जा सहित पूरे स्टेशन परिसर व सड़क को भगवा झंडे से पाट दिया गया है गणेश चतुर्थी पर प्रातः 9:00 बजे पूजा के पुरोहित सजल चटर्जी एवं शुभों सहाना के द्वारा ढाकी कैलाश रविदास, कृष्णा रविदास ढाक ढोल के साथ रेलवे कल पोखर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश भरकर कलश स्थापना पूजा पंडाल में किया गया तथा पूजा प्रारंभ हुआ पूजा में गणपति पूजा के कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों की संख्या में मातृ शक्तियों व श्रद्धालुओं ने भाग लिया एवं पुष्पांजलि अर्पित किया।संध्या पर बाबा गणपति के दरबार में भजन संध्या का आयोजन किया गया।इस भजन संध्या में बिहार के जमालपुर से व्यास विजय चौधरी,शशिकला बिहारी, देवेन्द्र ठाकुर,मोनी कुमार सिंह चंदन व्यास,रामनाथ साह, ठाकुर जी, शब्बीर हुसैन,महादेव व्यास व स्थानीय हनुमान मंदिर मंडली के कलाकारों ने अपने भजन कीर्तन से श्रद्धालुओं व दर्शकों का मन मोह लिया कीर्तन व भजन से चाहूओर वातावरण भक्तिमय हो गया श्रद्धालुओं भजन से मंत्रमुग्ध हो गए पूजा के प्रथम दिवस सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने विघ्नहर्ता श्री गणेश जी का दर्शन किया सार्वजनिक गणेश पूजा समिति के द्वारा महाप्रसाद का वितरण श्रद्धालुओं के बीच हुआ महाप्रसाद ग्रहण कर श्रद्धालुओं ने भी अद्भुत शांति व सुखद अनुभूति किया।गणपति महोत्सव के आयोजन में संस्थापक हिसाबी राय,संरक्षक संजय कुमार ओझा,अध्यक्ष अनिकेत गोस्वामी सचिव,अजित मंडल,कोषाध्यक्ष तन्मय पोद्दार,संजय कुमार राय,मनीष सिंह बिट्टू राय,राणा शुक्ला,लाल्टू भौमिक,अविनाश पंडित,अमन भगत, अंकित मंडल,जितेश रजक,रवि पटवा, अभिनव मिश्रा,रातुल दे,अभिषेक कुमार,बूबाई रजक,ओम प्रकाश नाथ निर्भय सिंह,अंशराज,अंकित शर्मा,नितिन मंडल इत्यादि ने सक्रिय भूमिका निभाई

Comment box में अपनी राय अवश्य दे....

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments