Wednesday, October 16, 2024
Homeप्रेरकहर रविवार शिविर लगाकर गरीबों और लाचारों की मुफ़्त चिकित्सा करते हैं...

हर रविवार शिविर लगाकर गरीबों और लाचारों की मुफ़्त चिकित्सा करते हैं साईं भक्त डॉक्टर देवकांत ठाकुर।

साईं भक्त और पाकुड़ जिला अध्यक्ष सह होम्योपैथी के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर देवकांत ठाकुर बीमारों की सेवा में अपना सर्वस्व लगाए हुए हैं। गरीब और लाचार लोगों को स्वस्थ जीवन देना ही वे साईं कृपा से ईश्वर की आराधना मानते हैं। डॉक्टर देवकांत को इस कार्य में न सिर्फ समर्पित साईं भक्त सहयोग करते हैं , बल्कि उनकी चिकित्सक पत्नी भी इस समाज सेवा में उनके कांधे से कंधा मिलाकर भरपूर सहयोग करतीं हैं।
इसी क्रम में डॉक्टर देवकांत की टीम प्रति रविवार सुदूर ग्रामीण इलाके में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करती है। क्रोनिक पेसेंट से लेकर सामान्य रोगियों का वे ऐसे शिविरों में निशुल्क दवाइयों के साथ इलाज करते हैं।
वो कहते हैं न कि ईश्वर सेवा में क्षेत्र की कोई परिधि नहीं होती , इसी सिद्धांत पर दिनांक 08/09/2024 दिन रविवार को भगवान बाबा के आशीर्वाद से बेगमपुरा भजन मंडली के भैंसमारी मोड़ जिला साहिबगंज के के.डी.एम. मेमोरियल स्कूल में फ्री मेडिकल कैंप (मोबाइल हेल्थ केयर) का आयोजन किया गया। जिसमें 300 + रोगियों का सप्रेम जॉच पाकुड़ जिला अध्यक्ष डाक्टर देवकांत ठाकुर जी के द्वारा कर निः शुल्क दवा दिया गया।
इस पुनीत कार्य में बेगमपुरा भजन मंडली के कन्वीनर ओम प्रकाश गुप्ता एवम साहिबगंज जिला एस आर पी कोर्डिनेटर अजीत सिंह एवम अन्य सेवा दल के साथ साथ पाकुड़ समिति कन्वीनर उत्तम कुमार सोरेन दास, छोटी अलीगंज समिति कन्वीनर रवि ठाकुर, पाकुड़ जिला आध्यात्मिक कोर्डिनेटर (पुरूष) निर्मल यादव, पाकुड़ जिला एस आर पी सह मेडिकल कोर्डिनेटर मनोज कुमार ठाकुर, पाकुड़ समिति स्प्रिचुअल कोर्डिनेटर (पुरूष) कैलाश चौधरी, पाकुड़ समिति स्प्रिचुअल कोर्डिनेटर (महिला) प्राची चौधरी, पाकुड़ समिति सर्विस कॉर्डिनेटर (महिला) चन्दना यादव के साथ साथ अन्य सेवा दल के द्वारा सेवा प्रदान किया गया।
डॉक्टर देवकांत ठाकुर कहते हैं कि साईं कृपा से ऐसी प्रेरणा और शक्ति मिलती है कि ये सेवाकार्य सम्भव हो पाता है। उनका मानना है मेरी दी गई दवाइयों पर साई कृपा रहती है , जो जाति , धर्म और सम्प्रदाय से ऊपर उठ कर सबपर बरसती है। देवकांत के लिए नर सेवा ही नारायण सेवा है। समय समय पर डॉक्टर देवकांत साई आश्रम में भी महीनों सेवा करते हैं, जिससे दक्षिण भारत के और देशभर से आश्रम आये रोगियों को भी इनसे फ़ायदा मिलता है और वो भी बिलकुल निशुल्क।

Comment box में अपनी राय अवश्य दे....

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments