पाकुड़ : सत्य सनातन संस्था ने बुधवार को कल्पतरु दिवस के उपलक्ष पर हाटपाड़ा मुख्य सड़क के निकट स्थित हनुमान मंदिर के समीप एवं तलवाडांगा स्थित महाकाल शक्ति पीठ मंदिर में स्थित कल्पतरु के पूजन उपरांत श्री हनुमान जी का पूजन, आरती वैदिक मंत्रोंउच्चारण के साथ पुरोहित रोहित दास ने करवाया इसके उपरांत सत्य सनातन संस्था ने निशुल्क शिविर लगाकर हजारों लोगों के बीच प्रसाद स्वरूप भोजन का वितरण किया एवं जागरूक लोगों के बीच हनुमान चालीसा का भी वितरण किया , इस बार संस्था ने और एक अच्छी कार्य किया , संस्था के सदस्यों ने एक रथ पर प्रशाद लेकर, मोहल्ला – मोहल्ला में पार्षद वितरण भी किया, मौके पर सत्य सनातन संस्था के अध्यक्ष रंजीत कुमार चौबे ने कहा कि जहां कलेंडर दिवस पर कुछ सनातनी लोग अपनी सभ्यता और संस्कृति को भूल कर, आधुनिकता की चका – चौध में अच्छे – अच्छे पकवान, बनाकर ग्रहण करते है वहीं कई लोग इन सब से वंचित रहते है , इसीलिए सत्य सनातन संस्था विगत 6 वर्षों से कल्पतरु दिवस पर हजारों लोगों को प्रसाद स्वरूप पूरी, सब्जी , बुंदिया का भोजन स्वरूप वितरण करती है । इसी निमित्त इस वर्ष भी कल्पतरु दिवस को उपलक्ष पर सत्य सनातन संस्था यह कार्यक्रम के साथ ही हनुमान चालीसा का भी वितरण किया । तथा संस्था के कोषाध्यक अमर ठाकुर के पिता देवानंद ठाकुर, व संस्था के सदस्य मिंटू गिरी की माता कलावती देवी जिनका स्वर्गवास कुछ दिन पहले हुआ,उनको श्रद्धांजलि भी दिया गया, श्री चौबे ये भी कहा कि सत्य सनातन संस्था सभी लोगों के सहयोग से यह कार्यक्रम कर पाती है इसके अलावे सत्य सनातन संस्था रक्तदान एवं जरूरतमंदों को आर्थिक सहयोग , अहसाय लोगों के बीच दाह संस्कार इत्यादि में आर्थिक सहयोग एवं शारीरिक सहयोग करती है तथा धार्मिक कार्यों में जुड़कर कार्य करती है सत्य सनातन संस्था सभी सनातनियों को संस्था से जुड़कर कार्य करने की आग्रह करती है , इसमें मात्री शक्ति सोनी सिंह, निवेदिता पाण्डेय, कोमल स्नेहा, राजवी चौबे ,ने बढ़ चढ़ कर सहयोग किया,मौके पर उपाध्यक्ष गौतम कुमार, आर पी सिंह, राकेश सिंह , संतोष कुमार, विशाल भगत,भारत यादव, सत्यम भगत,अमित साहा, शानू रजक,विशाल यादव,अभिजीत आनंद, कमल किशोर , निपेंद्र उपाध्याय,हर्ष भगत,अजय भगत,संदीप त्रिवेदी, रवि भगत, विक्की श्रीवास्तव ,सत्यम कृष्णा, चंदन प्रकाश,राजेश भास्कर, उदय लखवानी , दिलीप सिंह, हरे राम चौबे,संतोष टिबरीवाल, रमन मिश्रा, किशन भगत, हिमांशु शेखर,मयंक कुमार ,यश कुमार ,एवं दर्जनों उपस्थित रहे।