अंगिका समाज की एक आवश्यक बैठक रविवार को नवीन युग विद्यालय, पाकुड़ में आहूत की गई। उक्त बैठक की अध्यक्षता डाॅ. मनोहर कुमार के द्वारा किया गया।उक्त बैठक में मुख्य रुप से आमंत्रित अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथ तिवारी, जिला सचिव संजय कुमार शुक्ला, जिला कोषाध्यक्ष कैलाश झा ,युवा जिलाध्यक्ष हिसाबी राय सहित अन्य गण्यमान्य समाज के व्यक्ति उपस्थित थे ।
उक्त बैठक के विचारणीय विषय पर निम्न प्रस्ताव पारित किये गए जो निम्न प्रकार है।अंगिका समाज की ओर से गत वर्ष की भांति वर्ष 2025 के प्रथम माह के 19 जनवरी 2025 को श्री गुरुदेव कोचिंग सेन्टर,पाकुड परिसर में ( पुषभत्ता ) वनभोज आयोजित किया जाय।निर्णय लिया गया कि अंगिका समाज में सर्वोत्कृष्ट कार्य करने वालों के लिए सम्मान समारोह आयोजित कर “अंगिका रत्न” देकर उन्हें सम्मानित किया जाय।अंगिका समाज के सर्वोत्कृष्ट कार्य करने वालों का चयन समिति के द्वारा दिए गए प्रस्ताव के अनुसार वर्ष 2025 के लिए निम्न व्यक्तित्व पर सहमति जताई गई।श्री महेन्द्र मिश्र-सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापक,श्री सिताबी राय- सेवानिवृत्त,रेलवे गार्ड,श्री रमेश चन्द्र सिंह सेवा निवृत्त सहायक अभियन्ता,श्रीमती रंजू ठाकुर सफल गृहिणी,अंकित पाण्डेय प्रदेश कुश्ती विजेता
साथ ही अंगिका समाज सदस्यता अभियान,सदस्यता प्रपत्र भरवाने एवं शुल्क जमा कराने पर विशेष बल देने पर के लिए वार्ड के संयोजक पर जबावदेही दी गई। सम्पुष्ट सदस्यता प्रपत्र व शुल्क राज्य को प्रेषित करने पर अगली बैठक में निर्णय लिए जायेंगे।राज्यस्तरीय कार्यों पर विचार-विमर्श किया गया ।नव वर्ष में नये लक्ष्य का निर्धारण पर विचार-विमर्श किया गया।गत बैठक की सम्पुष्टि की गई।वर्ष 2024 में किए गए कार्यो की समीक्षा के बाद जिला सचिव के द्वारा बताया गया कि “अंगिका समाज रत्न”दिनांक-04.02.2024 को कुल छ: समाज के सम्मानित व्यक्तित्व को जिसमें चार जिला के
डाॅ. बिन्दु भूषण, डाॅ. निर्भय कुमार सिंह,भागीरथ तिवारी,युवा जवाहर कुमार सिंह एवं दो प्रदेश के पदाधिकारी को अंगिका प्रदेश अध्यक्ष व अंगिका महासचिव डाॅ. श्रीमोहन सिंह जी को सम्मान पत्र व मोमेंटो से समारोह में सम्मानित किया गया।18.02.2024 से लगातार शहरकोल,गोकुलपुर, धनुषपूजा, छोटी अलिगंज, तलवाडांगा, खदानपाड़ा, राज उच्च विद्यालय रोड,आनन्दपुरी काॅलोनी, सरला काॅलोनी में सदस्यता अभियान चलाया गया ।
अध्यक्ष की अनुमति व जिला संयोजक रामरंजन कुमार सिंह के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर बैठक समाप्त की गई।
अंगिका समाज ने की बैठक, समाजहित में लिये कई महत्वपूर्ण निर्णय।
Comment box में अपनी राय अवश्य दे....