Friday, November 22, 2024
Homeसमाचारभाजपा कार्यकर्ताओं ने बूथों पर सुनी मन की बात

भाजपा कार्यकर्ताओं ने बूथों पर सुनी मन की बात

भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 113 वां मन की बात को सुना।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम का 113वीं लाईव प्रसारण को पाकुड़ जिले के प्रत्येक बूथ में देखा व सुना गया। जिला अध्यक्ष अमृत पांडेय,पूर्व जिला अध्यक्ष श्री विवेकानन्द तिवारी, हिसाबी राय,पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू आदि ने बूथ नं0- 409,410 427 के बूथ पदाधिकारियों व कार्यकर्त्ताओं के साथ इस कार्यक्रम को सुना।
माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने मन की बात कार्यक्रम के इस 113वीं लाईव प्रसारण में 21वीं सदी के भारत देश की सामूहिक प्रयासों से प्राप्त विभिन्न उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए भारत के स्पेस कार्यक्रम की प्रगति, पिछले वर्ष 23 अगस्त को चंद्रयान-3 के चांद के दक्षिणी हिस्से शिव-शक्ति प्वाईंट पर सफलतापूर्वक लैंडिग एवं इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर इस वर्ष 23 अगस्त को मनाये गये प्रथम National Space Day, लाल किले से उनके आह्वान पर बड़ी संख्या में देश के युवाओं के द्वारा राजनीति के क्षेत्र में कदम बढ़ाने को लेकर दी गई सुखद प्रतिक्रिया, हर घर तिरंगा अभियान के देशव्यापी प्रभाव से श्रीनगर के डल लेक में भी तिरंगा यात्रा एवं अरूणाचल प्रदेश के ईस्ट कामेंग जिले में 600 फीट लंबे तिरंगे के साथ तिरंगा यात्रा के साथ पूरे देश का तिरंगामय हो जाने के भव्य एवं मनमोहक दृष्य, असम के तिनसुकिया जिले के छोटे से गांव बारेकुरी में पारंपरिक मूल्यों का पालन करनेवाले एवं पशु प्रेमी मोरान समुदाय के लोगों एवं वहां बसेरा डालने वाले हूलॉक गिबन्स जिन्हें वेलोग होलो बंदर पुकारते है के बीच के गहरे मजबूत संबंध, अरूणाचल प्रदेश में नाबम बापू और लिखा नाना के नेतृत्व में जानवारों के अलग-अलग हिस्सों की 3D टेक्नोलॉजी से 3D प्रिंटिंग कर वन्य जीवों को सींगों और दांतों के लिए शिकार से बचाने का प्रयास करनेवाले वहां के पशुप्रेमी युवा साथियों, मध्यप्रदेश के झाबुआ के एक पार्क में कचरे से अदभुत आर्ट वर्क तैयार कर Waste to Wealth के संदेश को सच्चाई में बदलने वाले वहां के सफाईकर्मी भाई-बहनों, 19 अगस्त को रक्षाबंधन के साथ मनाये गये विश्व संस्कृत दिवस एवं पूरी दुनिया के द्वारा हमारे संस्कृत भाषा को लेकर विभिन्न रिसर्च किये जाने, Plastic Waste का उपयोग इको फ्रेंडली प्रोडक्ट बनाने एवं पर्यावरण को सुरक्षित करने में Econscious एवं अन्य सारी स्टार्ट अप टीम, फीट इंडिया एवं योग तथा सुपर फूड मिलेट यानी श्रीअन्न के प्रति देशवासियों की बढ़ती रूची एवं गहरे होते जुड़ाव, पोषण के प्रति जागरूकता एवं कुपोषण रहित देश बनाने के लिए हर साल 1 सितम्बर से 30 सितम्बर के बीच मनाई जानेवाली पोषण माह एवं अन्य विभिन्न प्रयासों तथा कार्यो यथा- पोषण मेला, एनीमिया शिविर, नवजात शिशुओं के घर की विजिट, सेमिनार, वेबिनार, आंगनबाड़ी के तहत मंदर एंड चाइल्ड कमेटी की स्थापना पर चर्चा कर विकसित भारत बनाने के लिए देशवासियों को अपने विभिन्न बहुमूल्य सुझाव एवं योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंनें कहा कि मन की बात कर उन्हें ऐसा लगता है जैसे कि वे अपने परिवारजनों के साथ बैठकर हल्के-फुल्के वातावरण में अपनी मन की बातें साझा कर रहे हैं सबके मन से जुड़ रहे हैं जो उनके लिए बहुत ही सुखद अनुभव है। उन्होंने देशवासियों को आनेवाले त्यौहारों जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, ओनम, मिलाद-उन-नबी एवं 29 अगस्त के तेलगु भाषा दिवस की भी बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएँ दी। बारिस के इस मौसम में सावधानी बरतने एवं केच द रेन मुवमेंट का हिस्सा बनने का भी सभी देशवासियों से अनुरोध दोहराये। एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत अधिक से अधिक पेड़ लगाने का भी आग्रह किया। पेरिस में होने जा रहे Paralympic Game में भाग लेने वाले दिव्यांग भाई-बहन खिलाड़ियों को #CHEER4BHARAT के साथ प्रोत्साहित करने का भी अनुरोध किया। साथ ही देश को हर क्षेत्र में मजबुत एवं विकसित भारत बनाने के लिए देशवासियों से सभी बहुमूल्य सुझाव देने का अनुरोध किया।
मौके पर भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता धर्मेंद्र त्रिवेदी,रूपेश भगत, बिक्रम कुमार मिश्रा,पंकज साहा, कुंदन सिंह,लव रजक रोहित गुप्ता सुमित घोष छोटन मेहरा राकेश झा सोमित चौबे, संजीत मुखर्जी, सोनु साहा, रतन साहा,पिंटु दुबे, सोहन मंडल, दीपक साह आदि मौजूद रहे।

Comment box में अपनी राय अवश्य दे....

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments