Saturday, July 27, 2024
Homeसमाचारविकास की राह पर एक और कदम,प्रधानमंत्री मोदी ने मल्टी कार्गो टर्मिनल...

विकास की राह पर एक और कदम,प्रधानमंत्री मोदी ने मल्टी कार्गो टर्मिनल का किया उद्घाटन । देश के कई रेल प्रोजेक्ट का ऑनलाइन देश को किया समर्पित।

कोल ट्रांसपोर्टेसन में आएगी गति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पीएम गति शक्ति योजना के अंतर्गत पाकुड़ में मल्टी कार्गो टर्मिनल का ऑनलाइन उद्घाटन किया। पचवारा सेंट्रल कॉल ब्लॉक के साथ हुई एमडीओ दिलीप बिल्डकॉन के अधिकारी और हावड़ा रेल मंडल के अधिकारियों के मौजूदगी में पाकुड़ में लोटामारा गांव में स्थित रेलवे सेटिंग में पीएम ने ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर कैंपस से स्विच ऑन कर उद्घाटन किया। इस मौके पर डी बी एल के वाइस प्रेसिडेंट बृजेश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री ने गति शक्ति मल्टी मॉडल स्कीम का रिव्यू में पाया था कि कई रेलवे प्रोजेक्ट छोटे-छोटे इश्यू के कारण लेट हो रहे हैं। पीएम ने इस प्रोजेक्ट के माध्यम से फास्ट ट्रैक पर लाने में डीबीएल के रेलवे सेटिंग का चयन किया है । अब हम नेक्स्ट फाइनेंशियल ईयर से हम 7 मिलियन टन कोयले का ट्रांसपोर्टेशन करने में कामयाब होंगे ।इस मौके पर हावड़ा रेल मंडल के रामपुरहाट एरिया मैनेजर की मकाल राज ने कहा कि रेलवे रैक से कोयला पंजाब को भेजने में रेलवे को हर महीने एक करोड़ 20 लाख का रिवेन्यू पाकुड़ से मिल रहा है। अब हर दिन दो से चार रैक कोयला भेजकर रेलवे को तीन से चार करोड़ का रेवेन्यू हर महीने प्राप्त होगा ।उन्होंने बताया कि पाकुड़ टर्मिनल से आने वाले दिनों में लोगों को रोजगार मिलेगा और देश को करीब 5000 रेवेन्यू प्राप्त होगा। 10 से 15 मिलियन टन कोयला का ट्रांसपोर्टेशन यहां से होने से रेलवे को दोगुना रेवेन्यू की आमदनी होगी ।अब आने वाले दिनों में यहां से प्रतिदिन 6 से 7 रैक कोयला पंजाब भेजी जाएगी। डी बी एल के जीएम राधा रमन राय ने कहा कि हमारी कंपनी को गति शक्ति की श्रेणी में लाया गया है, अब काफी तेजी से ट्रांसपोर्टेशन करने में हमें सफलता मिलेगी। रैक कि कमी के कारण पंजाब को भरपूर मात्रा में कोयला हम नहीं दे पाते थे। अब आने वाले दिनों में चार पांच से छ रैक कोयला हर दिन भेजा जाएगा और पंजाब तक कोयला पहुंचने में चार दिन से कम समय भी लगेगा। अब कंपनी का बिजनेस भी बढ़ेगा ,आने वाले दिनों में प्रतिदिन 10 मिलियन टन का कोयला मिलने के बाद यहां से 7 से 8 रैक रेगुलर कोयला प्रतिदिन भेजा जाएगा। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को रामबालक महतो ,विश्वजीत मंडल, शशि रंजन ,अमन कुमार, एसपी सिंह ने भी संबोधित किया। मौके पर संजय दास, राधेश्याम कुमार सहित कई डीबीएल के एम्पलाई मौजूद थे।

Comment box में अपनी राय अवश्य दे....

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments