*युवा बेरोजगार दल ने पाकुड़ जिले के स्थानीय बेरोजगार युवाओं के लिए कोल माइंस को अपनी मांग को लेकर दिया आवेदन।*
बेरोजगार संघ ने निकाली मोटरसाइकिल रैली । रोज़गार के लिए कोल कम्पनी को सौंपा मांगपत्र। 26/06/2022 को युवा बेरोजगार दल, पाकुड़ के द्वारा पाकुड़ के स्थानीय बेरोजगार युवाओं के समस्याओं को लेकर लगभग 500 की संख्या में अमड़ापाड़ा स्थिति कोल कंपनी डी. बी. एल. एवं बी.जी. आर. को अवगत कराया गया।कार्यक्रम दल के अध्यक्ष अमरदीप गोस्वामी की अध्यक्षता में किया गया।वहीं दल के सचिव सागर चौधरी ने मीडिया बंधुओं को बताया की हम साबों ने कोल कंपनी को अनुरोध पूर्वक बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिले इस बात को कोल कंपनीयों के आलाधिकारियों के समकक्ष रखा।साथ ही उन्होंने भी बात को समझते हुए स्थानीयता को प्रोत्साहन की बात को स्वीकार करते हुए समस्याओं को दूर करने की बात कही।वहीं दल के अध्यक्ष ने कहा की मांग अगर पूरा नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
कार्यक्रम में दल के कोषाध्यक्ष मिलान कुमार मंडल,उपाध्यक्ष खेरूल आलम,राजेश यादव,श्रवण कुमार साहा, सुमंतो दास,रेजाउल हक़,एंथोनी मरांडी,राम ठाकुर,प्रतीक तिवारी, अजय भगत,प्रतीक घोष,शुक्कू तुरी,केताबुल शेख,आसिबुल रहमान, अबुल हसन,राहुल चौरसिया, महिला मोर्चा कुंती साहा, किरण टुड्डू एवं अन्य कई युवा-महिला मजूद थी।