डॉ०एस०पी० लोहरा राष्ट्र गौरव अवार्ड से होंगे सम्मानित
————————————–
ग्राम-गुतरु,प्रखण्ड-बुढ़मू,राँची (झारखण्ड)निवासी तथा वर्तमान में के०के०एम०कॉलेज पाकुड़(एस०के०एम०यू०दुमका)के प्रभारी प्राचार्य डॉ०शिवप्रसाद लोहरा को भव्या फाउंडेशन जयपुर की ओर से शिक्षा,साहित्य और समाजसेवा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस एंड नेशनल अवार्ड सेरेमनी -राष्ट्र गौरव अवार्ड -2022 के एक भव्य समारोह में राष्ट्र गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा,विशेष समारोह में इस अवार्ड को प्राप्त करने के लिए देश -विदेश से चयनित कई नामचीन हस्तियां शामिल होंगे,डॉ०लोहरा ने इस अवार्ड के लिए चयनित किये जाने पर भव्या फाउंडेशन जयपुर के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित ही मुझे इस अवार्ड से जीवन के हर एक अच्छे क्षेत्रों में सकारात्मक योगदान हेतु अधिक उत्साह और मनोबल प्राप्त हुआ है,अपने आत्मसंतोष के लिए कर्तव्य भावना से अपने साथ दूसरे जरूरतमंदों के लिए भी कुछ अच्छा काम करके उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास कर अपने दिल में सुकून महसूस करना चाहेंगे,उन्होंने इस बड़ी उपलब्धि का श्रेय ईश्वर,अपने माता-पिता ,गुरुजन एवं शुभचिंतकों को दिया है ।
प्राचार्य लोहरा ने मनवाया अपने कार्यों से लोहा , होंगे राष्ट्र गौरव से सम्मानित
Comment box में अपनी राय अवश्य दे....