मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, पाकुड़ राज+2 का परिसर बच्चों की किलकारियों और उत्साह से गूंज उठा। स्कूल में ‘बैगलेस डे’ के अवसर पर एक भव्य ‘तिथि भोज’ का आयोजन किया गया, जो बच्चों के लिए मनोरंजन, पारंपरिक खेलों और सामूहिक जन्मोत्सव का एक अनूठा संगम था।
उपायुक्त महोदय श्री मनीष कुमार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के तहत आयोजित इस विशेष कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों से जोड़ना था। सुबह से ही बच्चों में बैगलेस डे को लेकर खास उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम की शुरुआत में बच्चों के लिए एक मनोरंजक मूवी का प्रदर्शन किया गया, जिसने उन्हें खूब हंसाया और शिक्षाप्रद संदेश भी दिया। इसके बाद, परिसर में पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया। खो-खो, गिल्ली-डंडा, पिटटो जैसे झारखंड के लोकप्रिय पारंपरिक खेलों से प्रेरित गतिविधियों में छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिक्षकों के मार्गदर्शन में आयोजित इन खेलों ने न केवल शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा दिया, बल्कि पारंपरिक मूल्यों को भी जीवंत रखा।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अक्टूबर महीने में जन्म लेने वाले विद्यार्थियों का सामूहिक जन्मोत्सव रहा। एक बड़ा केक काटकर सभी बच्चों ने मिलकर जन्मदिन मनाया। इस दौरान, पूरे महीने में जन्मे विद्यार्थियों को चॉकलेट और विशेष उपहार दिए गए।
तिथि भोज के तहत, विद्यालय प्रबंधन समिति (एसएमसी) के सदस्यों और दानदाताओं के सहयोग से सभी बच्चों के लिए स्पेशल थाली भोजन का प्रबंध किया गया था। स्वादिष्ट और पौष्टिक व्यंजनों से सजी इस थाली में विभिन्न प्रकार के पकवान शामिल थे। सभी बच्चों ने एक साथ बैठकर भोजन का आनंद लिया, जिससे उनमें सामाजिक समरसता और एकजुटता की भावना विकसित हुई।
इस अवसर पर, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों, शिक्षक-अभिभावक समिति के प्रतिनिधियों और कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। उन्होंने बच्चों के साथ समय बिताया और इस सफल आयोजन के लिए विद्यालय प्रबंधन की सराहना की।
प्रभारी प्रधानाचार्य श्री राजू नन्दन साहा ने कहा कि बैगलेस डे और तिथि भोज जैसे कार्यक्रम बच्चों को किताबी ज्ञान से परे जाकर आनंदपूर्वक सीखने का अवसर देते हैं। उन्होंने सभी दाताओं और एसएमसी सदस्यों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
पूरा दिन बच्चों के लिए मस्ती, स्वाद और ज्ञान से भरा रहा, जिसने विद्यालय के इस प्रयास को यादगार बना दिया।
*खुशियों और स्वाद से सराबोर रहा उत्कृष्ट विद्यालय पाकुड़ का ‘तिथि भोज’*
Comment box में अपनी राय अवश्य दे....