Tuesday, December 30, 2025
Homeप्रेरक*कल्पतरु दिवस पर हजारों भूखों को पेट भरने का काम करेंगी संस्था*

*कल्पतरु दिवस पर हजारों भूखों को पेट भरने का काम करेंगी संस्था*

पाकुड़: शहर के अन्नपूर्णा कॉलोनी स्थित मैरेज हॉल में रविवार की शाम को सत्य सनातन संस्था की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष रंजीत कुमार चौबे ने किया। संस्था के अध्यक्ष रंजीत चौबे ने कहा कि संस्था एक जनवरी को कल्पतरु दिवस पर हजारों भूखों को शिविर लगाकर प्रसाद स्वरूप भोजन वितरण करने का कार्य करेगी। संस्था विकेट 8 वर्षों से यह कार्य करते आ रही है जहां लोग पश्चिमी सभ्यता से वशीभूत होकर जिस अंग्रेज ने हमारे देश पर 200 वर्ष तक शासन किया उसका नया साल मनाते हैं परंतु हम सनातनियों का नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा है हम लोग नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा में मनाते हैं वहीं कई लोग 1 तारीख को विभिन्न जगहों पर अच्छे-अच्छे पकवान बनाकर परिवार सहित आनंद लेते हैं वहीं संस्था थानापाड़ा स्थित हनुमान मंदिर के समीप निशुल्क सेवा शिविर लगा कर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कल्पतरु का पूजा कर प्रसाद स्वरूप हजारों लोगों को भोजन खिलाएगी । साथ ही संस्था में धन संग्रह को लेकर भी चर्चा की गई। वार्षिक महत्व को लेकर संस्था धन संग्रह का भी कार्य करेगी ,जिसमें संस्था के अध्यक्ष रंजीत चौबे ने लोगों से अपील किया है कि संस्था को सुचारु रूप से संचालित करने हेतु अधिक से अधिक धन राशि देकर सहयोग करे ,मौके पर संस्था के उपाध्यक्ष गौतम कुमार, सचिव – चंदन प्रकाश , कोषाध्यक्ष – अमर ठाकुर , बबलू सिंह ,पुरुषित रोहित दास ,विशाल भगत ,सत्यम भगत ,सत्यम कृष्णा , सानू रजक , अजय प्रामाणिक , राकेश सिंह, राकेश मुलायम सिंह, रवि भगत , राजेश साहा, संतोष कुमार , मुन्ना शर्मा , सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहें

Comment box में अपनी राय अवश्य दे....

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments