Wednesday, February 5, 2025
Homeसमाचार*आर्ट ऑफ गिविंग और पाकुड़ जिला वॉलीबॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में...

*आर्ट ऑफ गिविंग और पाकुड़ जिला वॉलीबॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में ‘मैराथन फॉर एजुकेशन’ का आयोजन किया गया।*

राज्य व्यापी कार्यक्रम के तहत आर्ट ऑफ़ गिविंग और झारखंड वॉलीबॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में गणतंत्र दिवस के पूर्व दिवस पर प्रातः काल जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव हिसाबी राय के नेतृत्व में आर्ट ऑफ गिविंग एवं जिला वॉलीबॉल पाकुड़ के द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन रेलवे स्टेशन परिसर पाकुड़ से अंबेडकर चौक तक किया गया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से स्टेशन प्रबंधक लखीराम हेंब्रम,ईस्टर्न रेलवे मेंन्स यूनियन के अध्यक्ष अखिलेश कुमार चौबे,सचिव संजय कुमार ओझा,ईजरप्पा के सचिव राणा शुक्ला मौजूद थे।
मैराथन दौड़ को उक्त अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन दौड़ में काफी संख्या में विद्यार्थी और युवाओं ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों के साथ-साथ जिला वॉलीबॉल संघ के अजय राय,मुन्ना रविदास,उजय राय,अविनाश पंडित,निर्भय सिंह,रतुल दे,अभिषेक कुमार,लाल्टू भौमिक भी दौड़ में शामिल हुए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हिसाबी राय ने कहा कि राज्य व्यापी कार्यक्रम के निमित्त कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षा एवं खेल के प्रति जागरूकता पैदा करना, समाज के हर वर्ग को शिक्षा के महत्व से जोड़ना और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए समुदाय को प्रेरित करना है। इस मैराथन फॉर एजुकेशन दौड़ उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्टेशन प्रबंधक लखीराम हेंब्रम ने कहा कि खिलाड़ियों के प्रति एकता और अनुशासन के कई नए गुण एवं दौड़ खेल के प्रति शिक्षा के स्वस्थ के अहम बाते खिलाड़ियों को मार्गदर्शन के रूप में देकर उनके उज्जवल भविष्य के शुभकामना दिए, वही खिलाड़ियों को राणा शुक्ला ने शिक्षा एवं खेल के महत्वपूर्ण विशेषताएं बताएं,यह मैराथन फॉर एजुकेशन रेलवे स्टेशन परिसर पाकुड़ से प्रारंभ होकर अम्बेडकर चौक होते हुए रेलवे मैदान पाकुड़ में सुसंपन्न हुआ,मैराथन दौड़ में प्रथम स्थान जितेश रजक,द्वितीय स्थान कृष्णा घोष तृतीय स्थान इन्द्रजीत कर्मकार ने प्राप्त किया और विद्यार्थियों ने भी अपना दमखम दिखाया |
मैराथन धावकों में कपिल रजक राजनाथ गुप्ता अभिनव ओझा अंजनी कुमार मिश्रा रोहित घोष रोशन भगत सोमू भास्कर कन्हैया कुमार जीत सरदार शिवम पंडित इंद्रजीत कर्मकार कबीर सरदार सन्नी तिवारी मनीष सरकार अर्जित दास चैन कुमार आर्यन कुमार रोशन सरदार रोशन भगत कृष्ण कुमार युवराज उपाध्याय सुरोजित सरदार सहित दर्जनों धावक मौजुद थे।

Comment box में अपनी राय अवश्य दे....

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments