पाकुड़ के जनआस्था का केंद्र मां नित्य काली के अति प्राचीन मंदिर के प्रवेश द्वार पर नगर परिषद पाकुड़ के द्वारा एक भव्य तोरण द्वार का निर्माण कराया गया है। राजापाड़ा स्थित उक्त नवनिर्मित भव्य तोरण द्वार का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया।
रथयात्रा के शुभ अवसर पर नगर परिषद अध्यक्षा सम्पा साहा ने वार्ड नंबर सात के वार्ड पार्षद राणा ओझा की गरिमामयी उपस्थिति उद्घाटन की। उक्त अवसर पर नगर परिषद के वार्ड पार्षद अशोक प्रसाद, पूनम देवी, अंजना राउत, उज्जवल हाड़ी, फिरदौसी खातुन, रियाज अंसारी इत्यादि मौजूद थे। इस उद्घाटन कार्यक्रम में भाजपा नेता अनुग्राहित प्रसाद साह, पूर्व जिलाध्यक्ष विवेकानंद तिवारी, जिला उपाध्यक्ष हिसाबी राय, भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य प्रसन्ना शंकर मिश्रा, अनिकेत गोस्वामी उपस्थित रहे।
इस उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित नगर परिषद के अध्यक्ष श्रीमती साहा ने कहा कि मां नित्य काली मंदिर की स्थापना 1737 में राजा पृथ्वीचंद्र शाही ने कराया था। 325 साल से मां काली की पूजा अर्चना तांत्रिक विधि से होती आ रही है। कहा तो यहां तक जाता है कि विश्व प्रसिद्ध तंत्र साधक बामाखेपा भी इस मंदिर में साधना कर चुके हैं। इसलिए रामपुरहाट के तारापीठ की तरह मां नित्य काली के प्रति भी यहां के लोगों का आस्था है। न सिर्फ पाकुड़ जिला बल्कि बिहार-पश्चिम बंगाल सहित दूरदराज से लोग मन्नत मांगने यहां आया करते हैं। मान्यता है कि मां काली अपने भक्तों की मनोकामना पूर्ण अवश्य करती है। यहां मां नित्य काली मंदिर में मंगलवार और शनिवार को विशेष पूजा अर्चना होती है इसमें बड़ी संख्या में भक्तगण भाग लेते हैं।
भक्तजनों के आकांक्षानुसार वार्ड पार्षद राणा ओझा ने अथक प्रयास कर मां नित्य काली का भव्य तोरण द्वार बनवाने का सराहनीय कार्य किया है। भव्य तोरण द्वार के निर्माण हो जाने से ना सिर्फ राजापाड़ा बल्कि पूरे पाकुड़ के लोगों में खुशी की लहर है।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुशील साहा, मधुसूदन साहा, मिट्ठू दुबे, कमल राऊत, बमभोला उपाध्याय, अमित साहा, शांतनु मंडल, जयंत चक्रवर्ती, रोहित उपाध्याय, पप्पू दुबे, विशाल भगत, सत्यम भगत सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।