-संस्था ने की विधि विधान के साथ की कल्पतरु व हनुमान जी का पूजा अर्चना….
-संस्था के भोजन वितरण शिविर में उमड़ा जनसैलाब…
पाकुड़: कल्पतरु दिवस पर शहर के थानापाडा हनुमान मंदिर के समीप सत्य सनातन संस्था पाकुड़ जिला इकाई की ओर हजारों के बीच प्रसाद स्वरूप भोजन वितरण का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम तलवाडांगा स्थित महाकाल मंदिर परिसर स्थित कल्पतरु के समीप विधि विधान के साथ पुरोहित रोहित दास द्वारा पूजा अर्चना की गई। वहीं थानापाड़ा मुख्य सड़क के निकट हनुमान मंदिर में हनुमान जी का पूजा आरती कराया गया। इसके उपरांत प्रसाद वितरण का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान संस्था के संस्थापक, सलाकार व वरिष्ठ व सक्रिय कार्यकर्ता को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर प्रशासक अमरेंद्र कुमार चौधरी उपस्थित रहे ,उनके द्वारा जरूरतमंदो के बीच कंबल वितरण कर किया गया मौके पर उपस्थित संस्था के अध्यक्ष रंजीत कुमार चौबे ने कहा कि संस्था की ओर आए प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी कल्पतरु दिवस पर हजारों गरीबों के बीच प्रसाद वितरण किया गया है। अध्यक्ष ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को कल्पतरु दिवस की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि एक तरफ नवयुवक नए साल के जश्न में डूबे रहते है; लेकिन उसे यह नहीं बताया गया है कि सनातनियों का नववर्ष नहीं है, बल्कि कल्पतरु दिवस है। आज के दिन जहां कुछ लोग पाश्चात्य संस्कृति के आगोश में आकर अपने जश्न में डूबे हुए रहते है, लेकिन कुछ गरीब को खाना तक नसीब नहीं होता है। ऐसे लोगों का संस्था पेट भरने का काम करती है। वहीं संस्था के सचिव चंदन प्रकाश ने कहा कि कल्पतरु दिवस पर लोगों के बीच भोजन वितरण के साथ बढ़ती ठंड को देखते हुए कंबल का भी वितरण किया गया है। संस्था का एक मात्र उद्देश्य सनातन के प्रति लोगों को जागरूक करना है। हिन्दू संगठित होंगे तभी सुरक्षित होंगे। संस्था के भोजन वितरण शिविर में शहर सहित विभिन्न प्रखंडों के हजारों लोगों ने प्रसाद का आनंद उठाया।
सत्य सनातन संस्था द्वारा यह प्रयास निरंतर जारी है और वर्षों से यह प्रयास चल आ रहा है कि अंग्रेजो के द्वारा 200 वर्ष से देश को गुलाम बनाया कई देश के कई बीर जैसे भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, चंद्र शेखर आजाद , नेता जी सुभाष चंद्र बोस जैसे अनेकों ने वीरगति को प्राप्त किए है उनके बलिदान को लोग भूल कर अंग्रेजी नववर्ष मनाते है हमारा सनातन धर्म को लेकर के चले और इसका प्रयास यह निरंतर कर रहे हैं ऐसे में हमारा देश जब जागृत होगा तब यह सत्य सनातन संस्था का उद्देश्य पूरा होगा, तब तक यह सत्य सनातन संस्था निरंतर अपने सेवा लोगों के लिए कल्पतरु दिवस के रूप में देती रहेगी मौके पर जिलाध्यक्ष हर्ष भगत, राकेश सिंह ,जवाहर सिंह , मनोज चौहान, शुभम गुप्ता ,सानू रजक ,राकेश मुलायम सिंह, सत्यम कृष्णा, विशाल भगत ,आर पी सिंह ,दीपक राज गुप्ता, गौतम कुमार ,अजय भगत, रवि भगत, अजय प्रमाणिक ,प्रशांत दुबे, अमर ठाकुर , राजेश साहा, चुन्ना शर्मा, संतोष टिब्रीवाल सहित सैकड़ों उपस्थित थे ।