Thursday, October 16, 2025
Homeआध्यत्मिकसत्य सनातन संस्था ने श्रावण के पहले सोमवार पर शिव भक्तों के...

सत्य सनातन संस्था ने श्रावण के पहले सोमवार पर शिव भक्तों के बीच किया निशुल्क पूजन सामग्री का वितरण

पाकुड़ : पवित्र श्रावण माह के पहले सोमवार को सत्य सनातन संस्था द्वारा जिले के विभिन्न शिवालयों में निशुल्क सेवा शिविर लगाया गया। संस्था के अध्यक्ष रंजीत कुमार चौबे उर्फ रंजीत राणा के निर्देश पर भगतपाड़ा स्थित शिव मंदिर, कूड़ापाड़ा स्थित नागेश्वरनाथ शिव मंदिर, मुख्य सड़क स्थित दूधनाथ शिव मंदिर एवं रेलवे कॉलोनी शिव मंदिर में बेलपत्र, गंगाजल, कच्चा दूध तथा पुष्प का वितरण किया गया।

संस्था के संपर्क प्रमुख पुरोहित रोहित दास की देखरेख में आयोजित इस सेवा शिविर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने लाभ लिया। संस्था पिछले छह वर्षों से श्रावण माह में इस प्रकार के निशुल्क शिविर का आयोजन कर रही है, ताकि किसी भी शिव भक्त को पूजन सामग्री के अभाव में कठिनाई न हो।

भगतपाड़ा शिव मंदिर में जिला अध्यक्ष हर्ष भगत, संयुक्त सचिव अजय भगत, रवि भगत, रतन साहा, नागेश्वरनाथ मंदिर कूड़ापाड़ा में उपाध्यक्ष गौतम कुमार, मिंटू गिरी तथा दूधनाथ मंदिर और रेलवे कॉलोनी स्थित शिवालय में पुरोहित रोहित दास व उनके सहयोगियों ने सेवा कार्य किया।

इस अवसर पर अन्नपूर्णा कालोनी के छोटे-छोटे भक्त – आयुष कुमार, शिवम सिंह, राजा कुमार, जय तिवारी और विशाल सिंह ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संस्था ने बताया कि श्रावण माह के प्रत्येक सोमवार को इसी तरह का सेवा शिविर लगाकर भक्तों की सेवा की जाएगी।

Comment box में अपनी राय अवश्य दे....

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments