सुदीप कुमार त्रिवेदी की कलम से..
पाकुड़ नगरनबी बहिरग्राम सड़क पर अहले सुबह एक सड़क दुघर्टना हुई जिसमें एक चार चक्का वाहन WB 26B X 1073 व बाइक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई। इस दुर्घटना में बाइक चालक को गंभीर चोट आई जिसके कारण उसे पाकुड़ सदर अस्पताल में ईलाज हेतु भेजा गया है। दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस गश्ती दल पहुंच चुकी थी। गशती दल ने पूछने पर बताया कि दोनों गाड़ी को थाने में रखा गया है जबकि उक्त चार चक्का वाहन उसी सड़क पर स्थित ईंट भट्टा के पास रखी गई थी। इस मामले में माल पहाड़ी ओपी थाना प्रभारी अंशु उपाध्याय ने बताया कि उक्त चार चक्का वाहन अधिक क्षतिग्रस्त होने के कारण थाना नहीं लाया जा सकता था, इसलिए उस वाहन को पुलिस की निगरानी में उक्त ईंट भट्टा के पास रखा गया है।
बाइक चालक के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल पाईं है। इस मामले में पुलिस अग्रतर अनुसंधान में जुट गई है।