Tuesday, January 13, 2026
Homeस्वास्थस्वास्थ्य सेवा में पाकुड़ रेलवे के आगे बढ़ते कदम , कर्मियों में...

स्वास्थ्य सेवा में पाकुड़ रेलवे के आगे बढ़ते कदम , कर्मियों में खुशी।

पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर रेलवे प्रशासन द्वारा एक वृहत स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमें ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल हावड़ा से कई चिकित्सक एक साथ अपनी पूरी टीम के साथ आए एवं यहां के रेल कर्मियों के स्वास्थ्य की वृहत स्तर पर जांच की । रेलवे प्रशासन द्वारा लगातार रेल कर्मियों की स्वास्थ्य की जांच को अधिक से अधिक कर उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं । ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन पाकुड़ शाखा द्वारा किए जा रहे क्रमबद्ध प्रयास के चलते आज रेलवे प्रशासन द्वारा पाकुड़ में जो की हावड़ा मंडल के अंतिम छोर पर स्थित है ,लगातार स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हो रहा है ,ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन पाकुड़ शाखा के शाखा सचिव संजय कुमारओझा ने बताया कि हमने माननीय मंडल प्रबंधक हावड़ा से मांग रखी थी कि प्रत्येक वर्ष कम से कम चार बार वृहत मेडिकल कैंप का आयोजन पाकुड़ में किया जाए ,क्योंकि पाकुड़ हावड़ा मंडलीय अस्पताल से काफी दूरी पर स्थित है इसलिए मंडल प्रबंधक हावड़ा ने इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए वर्ष 2026 के प्रथम महीने में ही पाकुड़ में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया।आने वाले मार्च या अप्रैल में दूसरा एक स्वास्थ्य के कैंप का भी आयोजन किया जाएगा ।
इस अवसर पर ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल हावड़ा से अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर आर के मंडल,डॉक्टर नयन मनी विश्वास, मंडलीय मेडिकल चिकित्सा पदाधिकारी प्रसूति विभाग, डॉक्टर शिवानी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर, मृदुला मंडल चिकित्सा पदाधिकारी,डॉक्टर मृणाल कुमार मंडल अपर मंडलीय चिकित्सा पदाधिकारी, रामपुरहाट डॉक्टर अब्दुस समीम मियां मंडलीय चिकित्सा पदाधिकारी ,रामपुरहाट द्वारा अपने पूरे दलबल के साथ आज कैंप में शामिल हुए इस अवसर पर कल 63 रेलवे कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की गई जिसमें कल महिला रोगियों की संख्या 13 तथा रक्त जांच 45 लोगों का किया गया । इस अवसर पर ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन पाकुड़ शाखा के शाखा अध्यक्ष अखिलेश कुमार चौबे ,शाखा सचिव संजय कुमार ओझा ,शाखा के कोषाध्यक्ष अमर कुमार मल्होत्रा ,निलेश प्रकाश, विक्टर जेम्स , गौतम कुमार यादव,संतोष कुमार इत्यादि आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय दिखे । शाखा सचिव संजय कुमार ओझा ने बताया कि पाकुड़ में रेल कर्मियों हेतु चिकित्सा सुविधा को और बेहतर बनाने के लिए रामपुरहाट के तर्ज पर एक हेल्थ यूनिट का निर्माण किया जा रहा है।बहुत जल्द ही यह लॉकअप डिस्पेंसरी नए हेल्थ यूनिट में शिफ्ट हो जाएगी ,जो की सिग्नल विभाग के ऑफिस के बगल में माल गोदाम रोड पथ पर अवस्थित होगी और नए हेल्थ यूनिट में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार भी किया जाएगा ।

Comment box में अपनी राय अवश्य दे....

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments