Saturday, December 6, 2025
Homeप्रेरक*दिवाली के पूर्व संध्या पर दीप सज्जा एवम् रंगोली प्रतियोगिता:कला और संस्कृति...

*दिवाली के पूर्व संध्या पर दीप सज्जा एवम् रंगोली प्रतियोगिता:कला और संस्कृति का संगम का आयोजन*

दिल्ली पब्लिक स्कूल, पाकुड़ के प्रांगण में दिवाली की पूर्व संध्या पर दीप व मोमबत्ती सज्जा एवम अंतर _सदनीय रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्र एवम् छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न थीमों पर आधारित रंगोली बनाई।

इस अवसर पर निदेशक श्री अरुणेंद्र कुमार जी ने कहा, “आज के इस रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से हमारे छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। हमें गर्व है कि हमारे छात्र न केवल शिक्षा में उत्कृष्ट हैं, बल्कि वे समाज को भी सकारात्मक संदेश देने में सक्षम हैं।”

प्रधानाचार्य श्री जे के शर्मा जी ने कहा, “रंगोली बनाने की प्रतियोगिता न केवल एक कला प्रतियोगिता है, बल्कि यह हमारी संस्कृति और परंपराओं का भी प्रतीक है। यह प्रतियोगिता न केवल रंगों और डिज़ाइनों की सुंदरता को प्रदर्शित करती है, बल्कि इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों की रचनात्मकता और कल्पनाशीलता को भी उजागर करती है।

इस अंतर सदनीय प्रतियोगिता में छात्रों ने “सशक्तिकरण बनाम अतिक्रमण”, धरती की सुरक्षा, विष्णु दशावतार और राम दरबार जैसी विषय से सम्बंधित रंगोली के माध्यम से समाज को भारतीय कला और संस्कृति का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में, विद्यालय के निदेशक महोदय तथा प्रधानाचार्य ने सभी शिक्षकों विद्यार्थियों और उनके परिवार को आगामी धनतेरस, दीपावली और छठ की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

Comment box में अपनी राय अवश्य दे....

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments