पाकुड़। ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन हावड़ा मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को कुलापहाड़ी स्थित एलसी गेट नंबर 40 का निरीक्षण किया। यहां सब-वे में जल जमाव की समस्या से लगातार जूझ रहे संग्रामपुर, कुलापहाड़ी और तिलभिठा ग्राम वासियों की इस वृहद समस्या को लेकर
ईजरप्पा के प्रतिनिधिमंडल ने स्थल का निरीक्षण किया। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व ईजरप्पा अध्यक्ष सह भाजपा नेता हिसाबी राय ने किया। ईजरप्पा के सचिव राणा शुक्ला, सह सचिव सह भाजपा नगर महामंत्री सुशील साहा, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजा अंसारी, सादेकुल शेख, अलीम शेख, हाबिर शेख एवं ग्रामीण भी मौजूद थे।बता दें कि हाल ही में पूर्व रेल प्रशासन के द्वारा अपूर्ण भूमिगत पथ का निर्माण के उपरांत कुलापहाड़ी स्थित एलसी गेट नंबर 40 को आमजनों के आवागमन के लिए स्थाई रूप से बंद कर दिया गया था। जिससे आमजनों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। जिस वजह से ग्रामीणों में काफी रोष भी है। इधर हिसाबी राय ने बताया कि इस समस्या को देखते हुए ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन हावड़ा मंडल के द्वारा मंडल रेल प्रबंधक पूर्व रेलवे हावड़ा सहित रेलवे के संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर सब-वे में जल जमाव की समस्या से अवगत कराया गया था। जिस पर उन्होंने उक्त समस्या के समाधान हेतू उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था। पुनः रेल समस्याओं को लेकर ईजरप्पा का प्रतिनिधिमंडल महाप्रबंधक पूर्व रेलवे कोलकाता तथा मंडल रेल प्रबंधक पुर्व रेलवे हावड़ा से मिलकर अवगत कराएगी। इस बाबत ईजरप्पा का प्रतिनिधिमंडल सबवे का ग्राउंड जीरो का निरिक्षण कर जानकारी प्राप्त किया गया।जिसमें पाया गया कि सब-वे में जल जमाव के लिए जो उपाय रेलवे के द्वारा किया जा रहा है, वह नाकाफी है। इस हेतु कम से कम चार कावकेचर तथा जल निकासी हेतू स्थाई मोटर का अधिष्ठापन सब-वे में विद्युत आपूर्ति की सुदृढ़ व्यवस्था करने की आवश्यकता है। जिससे ईजरप्पा के द्वारा रेलवे के उच्च पदाधिकारी को अवगत कराकर समस्या का समाधान करवाएगी।
ईजरप्पा दिलाएगी सब-वे में जलजमाव की समस्या से निजात, स्थल पर पहुंच किया निरीक्षण
Comment box में अपनी राय अवश्य दे....