Wednesday, February 5, 2025
Homeसमाचारमालगोदाम रोड पर स्वचालित टिकट बिक्री मशीन लगाने की मांग ईजरप्पा ने...

मालगोदाम रोड पर स्वचालित टिकट बिक्री मशीन लगाने की मांग ईजरप्पा ने किया


मालगोदाम रोड पाकुड़ पर अवस्थित दोनों ऊपरी पैदल पुल के नीचे स्वचालित टिकट बिक्री मशीन (एटीवीएम) लगाने की मांग वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक पूर्व रेलवे हावड़ा राहुल रंजन से ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन हावड़ा मंडल के अध्यक्ष हिसाबी राय ने किया है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक को समर्पित अपने पत्र में श्री राय ने कहा है कि माल गोदाम रोड पाकुड़ पूर्वी भाग का एक प्रमुख रोड है।जहां पर सबवे और प्लेटफार्म नंबर एक व दो को जोड़ने वाली मालगोदाम पथ पर ऊपरी पैदलपुर अवस्थित है।पाकुड़ रेलवे गेट के बंद होने के उपरांत रेल यात्रियों को प्लेटफार्म पर जाने हेतु एकमात्र मार्ग है वह है ऊपरी पैदल पुल जहां से सैकड़ो की संख्या में प्रतिदिन रेल यात्री गाड़ी पकड़ने हेतु प्लेटफार्म नंबर 1 व 2 पर जाते हैं पर यात्रा और प्लेटफार्म टिकट नहीं रहने पर उन्हें अत्यंत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। टिकट नहीं रहने के कारण ने दंड का भागी होना पड़ता है परिणाम स्वरूप उन्हें जुर्माना भी भरना पड़ता है।जिससे मानसिक और शारीरिक परेशानी होती है,क्योंकि उनके पास टिकट नहीं रहता है। इसलिए मालगोदाम रोड पर अवस्थित ऊपरी पैदल पुल के नीचे स्वचालित टिकट बिक्री मशीन (एटीवीएम) को स्थापित करना अत्यंत आवश्यक है,जिससे रेलवे को भी लाभ मिले और रेल यात्रियों को भी परेशानियों का सामना न करना पड़ेगा तथा रेल यात्री भी निर्भिक होकर यात्रा कर सकेंगे।
‌‌ यहां यह बताना भी आवश्यक है कि इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,पूर्व रेलवे हावड़ा से उनके कार्यालय कक्ष हावड़ा तथा पाकुड़ प्रवास के दौरान वार्ता भी हुई है,तदोपरांत स्वचालित टिकट बिक्री मशीन लगाने हेतु विभागीय स्तर पर स्थल का निरीक्षण भी विभाग द्वारा निर्धारित जांच टीम के द्वारा किया गया है पर अभी तक उस पर क्रियान्वयन नहीं किया गया है।
ईजरप्पा अध्यक्ष हिसाबी राय ने पुनः वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,पूर्व रेलवे,हावड़ा राहुल रंजन से रेल यात्रियों के सुविधार्थ अविलम्ब स्वचालित टिकट बिक्री मशीन (एटीवीएम) लगाने की मांग की है।

Comment box में अपनी राय अवश्य दे....

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments