Friday, October 18, 2024
Homeराजनीतिराजनीति में गठबंधन हो अच्छा है , लेकिन जमीन पर काम करनेवाले...

राजनीति में गठबंधन हो अच्छा है , लेकिन जमीन पर काम करनेवाले संगठन के कार्यकर्ता को भी मिले मौका। नहीं मिला टिकट तो निर्दलीय लडूँगा चुनाव : रसका हेम्ब्रम

*झामुमो के वर्तमान विधायक आजतक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तवज्जो नहीं दिया: रसका हेम्ब्रम*

*अगर लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित नहीं करती है तो मैं निर्दलीय लडूंगा चुनाव: रसका हेंब्रम*

*वर्तमान विधायक ने नही किया कोई काम जिस जाति समाज का वोट लिया उसे ही अपमान करने का काम किया है विधायक रसका हेंब्रम*

लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र को *कांग्रेस संथाल परगना आदिवासी प्रकोष्ठ के कोऑर्डिनेटर रसका हेम्ब्रम* ने कहा कि पिछले 5 वर्षो से मैने यहां के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कांग्रेस संगठन को जोड़ने का कार्य किया हूं अब समय चुनाव का है मैने अपनी दावेदारी कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के समक्ष पेस कर दिया हूं चूंकि ये लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र मेरा घर भी है और जब मैं आर्मी में था तब यहां के आदिवासी मुस्लिमो की स्थिति को देखकर मुझे बड़ा अजीब लगा तब जाकर मैंने इस क्षेत्र की सेवा के लिए मैंने 2019 में अपने नौकरी को त्याग कर दिया था। *कांग्रेस कोऑर्डिनेटर रसका हेम्ब्रम* ने कहा कि 1977 से यहां जेएमएम और एक ही परिवार का राज चल रहा और सबसे दुखद बात है की इस क्षेत्र के आदिवासी और मुस्लिमो को 100 प्रतिश्त वोट मिलता रहा है लेकिन विधायक ने इस समाज के लिए कोई काम नही किया और न ही सम्मान दिया उल्टे जिस समाज का वोट नही मिलता है उसी समाज को मालिक बना दिया जो सीधे सीधे लिट्टीपाड़ा के मुसलमानो के साथ धोखा है मुस्लिम समाज को अपमानित करने का काम किया है यहां न रोजगार का कोई व्यवस्था किया गया है न तो कोई कॉलेज, अस्पताल, सड़क है लिट्टीपाड़ा की जनता पानी पानी को तरस रहा है लेकिन विधायक जी के 4 सलाहकार जो केवल इस क्षेत्र को दुहने में लगे हुए है आज खदान लीज ग्राम सभा के नाम पर विधायक जी का बिना आदेश नही होता है यहां के खदानों में बाहरी लोग नौकरी करते है कभी इस दिशा में विधायक जी का पहल नही रहा है इस क्षेत्र में मुस्लिमो आदिवासियों की संख्या काफी तादाद में है लेकिन विधायक जी उसे खुश रख रहे है जिसका वोट न कल मिला था न आज मिलेगा इन सब बातो को मैंने अपने आलाकमान के समक्ष रख दिया है पार्टी ने अगर उचित समझा तो मुझे टिकट देगी अन्यथा मैं अपने कार्यकर्ता समर्थको से बात कर निर्दलीय चुनाव लडूंगा

Comment box में अपनी राय अवश्य दे....

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments