पाकुड़ जैसे छोटे जगह में मेरा तो कुछ भी नहीं गीत पर शहर के अन्नपूर्णा कॉलनी निवासी सत्य सनातन संस्था के अध्यक्ष रंजीत चौबे उर्फ रंजीत राणा सोशल मीडिया में खूब धूम मचा रहे है। सावन के पावन अवसर पर उनके इस गीत को शिव भक्त काफी पंसद कर रहे है।
इस गीत को सोशल मीडिया में काफी प्यार मिल रहा है। पाकुड़ नहीं बल्कि संथाल के अन्य जिलों में भी शिव भक्त गाने को खूब पंसद कर रहे है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म में रील बनाने के लिए लोग भी इस गाने को पंसद कर रहे है। सिंगर रंजीत राणा ने कहा की मेरा शुरू से संगीत के प्रति प्रेम रहा है। पाकुड़ रेलवे स्टेशन के हनुमान मंदिर व अन्नपूर्णा कॉलनी स्थित काली मंदिर में आयोजित भजन की प्रस्तुति करते थे। रंजीत राणा शिव भगवान सहित अन्य देवी-देवताओं के संगीत पर भक्तों को झूमने को मजबूर कर देते है। उन्होंने कहा कि मुझे बड़ा सिंगर बनने का कोई शोक नहीं है। मेरा एक मात्र मकसद है सनातनी भाई-बहन के बीच अपने संस्कृति व भक्ति को बचाये रखना है। इस उद्देश्य के साथ भगवान भोलेनाथ की असीम कृपा से भक्ति जागरण का गाना तैयार कर सनातनी के बीच रखने का प्रयास करते है। अभी तक यह मेरा जीवन का यह पांचवां संगीत है। पूर्व के संगीत में भी लोगों का भरपूर सहयोग और प्यार मिला था।
आप सभी से अनुरोध है कि अगर कुछ सावन के पावन माह में हमारे गाए हुए भजन को सुनना चाहे तो हमारा यूट्यूब चैनल एस आर एंटरटेनमेंट। में जाकर गाने को सर्च करके उसे देख सकते हैं।
*”मेरा तो कुछ भी नहीं”….,गीत पर धूम मचा रहे है पाकुड़ के रंजीत राणा*
Comment box में अपनी राय अवश्य दे....