Wednesday, January 14, 2026
Homeशिक्षा*नववर्ष में शैक्षणिक भ्रमण पर गैलेक्सी द ग्लोबल मैथन डैम में बच्चों...

*नववर्ष में शैक्षणिक भ्रमण पर गैलेक्सी द ग्लोबल मैथन डैम में बच्चों ने लिया प्राकृतिक सौंदर्य का आनन्द*

नववर्ष के उपलक्ष्य पर शैक्षणिक भ्रमण के लिए शहर के मध्यपाड़ा स्थित गैलेक्सी द ग्लोबल कंप्यूटर सेंटर के बच्चें धनबाद जिले के मैथन डैम के लिए रविवार की सुबह रवाना हुए ।

संस्थान के निदेशक आलम अली ने हरी झंडी दिखाकर कर बस को रवाना किया । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सेंटर के बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए मैथन डैम रवाना किया गया था।
वहां के विशेषताओं के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई। छात्र एंव छात्रों ने टोली बनाकर मैथन डैम का भ्रमण कर उसके विशेषता की जानकारी प्राप्त किया। आलम ने कहा कि कंप्यूटर के साथ साथ बच्चों को बाहरी दुनिया की जानकारी भी प्रदान करते हैं। ताकि उनका चतुर्मुखी ज्ञान का विकास हो।

भारतवर्ष के झारखंड प्रदेश में स्थित धनबाद जिले का मैथन डैम दामोदर वैली कारपोरेशन का सबसे बड़ा जलाशय है।
इसके आस-पास का सौंदर्य पर्यटकों को बरबस अपनी ओर आकर्षित करता है। नदी नाले एक अलग आकर्षण बनाते हैं।
एक ओर जहां डैम में लोग नौका बिहार का लुत्फ उठाते हैं, वहीं डीवीसी के मिलेनियम पार्क में लगे रंग-बिरंगे फूल व लाइटिंग लोगों को अपनी और आकर्षित करते हैं।
पर्यटन का यह क्षेत्र सैलानियों के लिए काफी आकर्षक का केंद्र है। डैम का भ्रमण कर छात्रों ने खूब आनंद उठाया। झील के बीचोंबीच स्थित हरियाली और जंगल में बच्चों ने खूब मनोरंजन किया गया। मौक़े पर संस्थान के शिक्षक जीनत परवीन, समीरुल इस्लाम, अमन मिश्रा, नंदनी बर्मन और अकिल अंसारी आदि उपस्थित थे। अपने शिक्षकों के साथ अनुशासन में रह बच्चों ने प्रकृति के सौंदर्य का खुलकर आनन्द उठाया और नववर्ष की ख़ुशियाँ आपस में बाँटी। कुल मिलाकर ज्ञानवर्धक एक आनन्ददायक उत्सवी माहौल में बच्चों ने खुशियाँ मनाईं।

Comment box में अपनी राय अवश्य दे....

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments