*उर्दू विद्यालयों सहित विलय किये गये विद्यालयों के मुख्यमंत्री से स्वतंत्र करने की मांग शाहिद इकबाल ने किया*
पाकुड़: माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी से झारखंड विधानसभा के मुख्यमंत्री कक्ष में भेंट के दौरान पाकुड़ जिले के जनसमस्याओं से संबंधित झामुमो के पूर्व केंद्रीय समिति सदस्य शाहिद इक़बाल ने एक आवेदन दिया। झामुमो के पूर्व केंद्रीय समिति सदस्य शाहिद इक़बाल ने कहा कि मैं माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी का ध्यान आकृष्ट करते हुए पाकुड़ सदर अस्पताल में डॉक्टर, नर्स की काफी कमी है। ANM 153 पद है जिसमें केवल 30 कार्यरत है। महिला, बच्चा एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ के डॉक्टर नहीं है। पाकुड़ जिले में 103 डॉक्टरों का पद है जिसमें पाकुड़ जिले में सदर अस्पताल एवं पीएचसी में 26 डॉक्टर ही कार्यरत है। जिसमें अध्ययन अवकाश में 9 डॉक्टर, 3 इस्तीफा और 3 डॉक्टर अनाधिकृत रूप से गायब है। कुल मिलाकर के पाकुड़ सदर अस्पताल पीएचसी की स्थिति चिंताजनक है।
शाहिद इक़बाल माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को आवेदन देकर ध्यान दिलाया कि 2016-17 में रधुवर सरकार के कार्यकाल में झारखंड के 4096 प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय का अन्य विद्यालययों में विलय कर दिया गया था। जिसमें पाकुड़ जिले के छः उर्दू विद्यालय भी शामिल थे। विशेष सूत्रों से पता चला है कि इस इस विषय पर
हेमंत सरकार विलय किया गया विद्यालय की पुनर्वापसी के लिए कार्य कर रही है। ज्वलंत समस्याओं की ओर माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी का ध्यान आकृष्ट करने के बाद पाकुड़ जिले के इन समस्याओं के समाधान में तत्परता के साथ कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।