ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन पाकुड़ शाखा द्वारा विगत 2 वर्षों से नलहटी से गुमानी तक इंजीनियरिंग विभाग में कार्यरत गेटमैन के ड्यूटी के घंटे को 12 घंटे से घटाकर 8 घंटे करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा था । शाखा सचिव संजय कुमार ओझा ने बताया की इस बाबत ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन पाकुड़ शाखा द्वारा मंडल प्रबंधक हावड़ा के साथ पीएम मीटिंग में एजेंडा- 43/22 दिया गया था l कई दौर की बातचीत के बाद इंजीनियरिंग गेट संख्या 29,42 और 44 में ड्यूटी १२ घंटा से घटाकर 8 घंटा कर दिया गया एवं गेट संख्या 35, 37 एवं 1/c में लगातार 5 दिन रात्रि ड्यूटी को हटाकर दो-दो दिन का ड्यूटी रोस्टर बना दिया गया l इससे कार्यरत कर्मचारियों को काफी राहत मिलेगी एवं उनके स्वास्थ्य को भी काफी राहत मिलेगी lआगामी 11 ,12, 13 फरवरी को मंडल प्रबंधक हावड़ा के साथ होने वाले त्रैमासिक बैठक में राजग्राम ,नलहटी एवं चतरा में कार्यरत पोटर की ड्यूटी को भी 8 घंटा करने संबंधी विषय पर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है। ऐसे कई कर्मचारी कल्याण से संबंधित कार्य ,जो संगठन की मान्यता संबंधित चुनाव के कारण रुके हुए थे, उन्हें पूरा करने का काम यथाशीघ्र किया जाएगा । ईस्टर्न रेलवे यूनियन पाकुड़ शाखा के शाखा सचिव संजय ओझा ने बताया कि नलहटी से लेकर गुमानी तक के कार्यरत कर्मचारियों हेतु ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन पाकुड़ शाखा संजीदगी से प्रयासरत है ।