Sunday, December 22, 2024
Homeसमाचारईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन ने निकाला जुलूस , मनाई मान्यता की खुशी

ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन ने निकाला जुलूस , मनाई मान्यता की खुशी

आज ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन पाकुड़ शाखा द्वारा यूनियन की मान्यता के लिए हुए चुनाव में पूर्व रेलवे में 42% मत प्राप्त कर प्रथम स्थान पाने की खुशी में एक विजय जुलूस यूनियन शाखा कार्यालय परिसर से निकलकर प्लेटफार्म नंबर १ होते हुए माल गोदाम तक जाकर वहां से सिक लाइन एवं याड तक जुलूस गई । याड पहुंचने के उपरांत शाखा सचिव संजय कुमार ओझा ने इस जुलूस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संगठन की यह जीत बहुत बड़ी जीत है और रेल कर्मियों ने जिस प्रकार ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के प्रति अपना विश्वास जताया है उससे जाहिर होता है की ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन से हमारे रेल कर्मियों को बहुत आशा है। इस जीत के बाद ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन का प्रत्येक सिपाही और भी जिम्मेदारी के साथ काम करने को उत्सुक है और आशा करते हैं कि आने वाले समय में ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन पाकुड़ शाखा ने जो भी लक्ष्य निर्धारित किए हैं, उन सबों के ऊपर क्रमबद्ध प्रयास किया जाएगा , ताकि पाकुड़ एवं आसपास के क्षेत्र में काम करने वाले रेल कर्मी के लिए सुविधाजनक स्थिति बनाई जा सके एवं जिस विभाग में कर्मचारियों की संख्या कम है ,उसे बढ़ाने के लिए भी क्रमबद्ध आंदोलन किया जाएगा । साथ ही उन्होंने अपने साथी कर्मचारी से अनुरोध किया कि जितने भी रेल कर्मचारी हैं वह अपने-अपने पदों पर रहते हुए पदों से जुड़े हुए दायित्व का निर्वहन पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ करें ,ताकि हम रेल को और भी आगे ले जा सकें ।अपने कार्यालय क्षेत्र के आसपास स्वच्छता बरकरार रखें । साफ सफाई का ध्यान रखें एवं अपने कार्य क्षेत्र में किसी भी प्रकार का जातिवाद, क्षेत्रवाद या संप्रदायवाद, इत्यादि को भूलकर हम सभी एक रेलकर्मी होकर रेल के कार्यों को आगे बढ़ाने में अपना समग्र योगदान करें ।साथ-साथ उन्होंने इस विजय जुलूस सह संकल्प रैली के माध्यम से सभी कर्मचारियों से आह्वान किया की आने वाले समय में रेल प्रशासन द्वारा किसी भी रेल श्रमिक विरोधी नीतियों का विरोध ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के साथ कंधा से कंधा मिलाकर किया जाएगा ।ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन पाकुड़ शाखा द्वारा शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक तरीके से किए गए हर कार्य मे सभी रेल कर्मचारियों ने सहभागिता का आश्वासन भी दिया ।इस प्रकार सभा संबोधन के पश्चात विजय जुलूस पुनः उसी मार्ग से होते हुए अपने शाखा कार्यालय पहुंचा । शाखा कार्यालय पहुंचकर सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया ।यह जुलूस कामरेड अखिलेश चौबे के नेतृत्व में कामरेड निलेश प्रकाश ,कामरेड प्रीतम कुमार मंडल, कामरेड सुमन घोष ,कामरेड गौतम यादव ,कामरेड कुंदन कुमार सिंह, कामरेड सुधीर कुमार ,कामरेड रामकुमार यादव ,कामरेड अमर कुमार मल्होत्रा, कामरेड विक्रम भारती ,कामरेड बिहारी कुमार , कामरेड कलीम अंसारी ,कामरेड पिंटू लाल पटेल कामरेड दयाशंकर प्रसाद, कामरेड संतोष कुमार, कामरेड भगवत प्रसाद शर्मा कामरेड निरंजन कुमार ,कामरेड संदीप दत्ता, कामरेड कुमार विकास सहित सैकड़ो रेल कर्मी मौजूद रहे।

Comment box में अपनी राय अवश्य दे....

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments