Tuesday, January 13, 2026
Homeराजनीतिजिला आजसू को मिला नया नेतृत्व , इतिहास के पन्नों में पार्टी...

जिला आजसू को मिला नया नेतृत्व , इतिहास के पन्नों में पार्टी ने झाँका।

आलोक जॉय पॉल बने जिला कार्यकारी अध्यक्ष
आजसू पार्टी पाकुड़ जिला समिति को मिला नया नेतृत्व

पाकुड़-आजसू पार्टी के संगठन को मज़बूती प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पार्टी के मांडू विधायक तिवारी महतो, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर तथा केंद्रीय उपाध्यक्ष जोनाथन टुडू द्वारा आलोक जॉय पॉल को आजसू पार्टी, पाकुड़ जिला समिति का जिला कार्यकारी अध्यक्ष एवं मोफ़िज अलम को जिला सचिव तथा महेशपुर प्रभारी मनोनीत किया है। इस नियुक्ति से पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह और खुशी का माहौल देखा गया।
नियुक्ति की घोषणा के बाद पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को बधाई दी और इस निर्णय का स्वागत किया। कार्यकर्ताओं का मानना है कि आलोक जॉय पॉल के नेतृत्व में आजसू पार्टी जिले में और अधिक सशक्त होकर उभरेगी।
अपने विचार व्यक्त करते हुए आलोक जॉय पॉल ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य है की समाज में दबे-कुचले व्यक्ति तथा उनके अधिकारों का हनन किसी भी व्यक्ति या संस्थान के द्वारा न हो सके उसके लिए तत्पर होकर कार्य करेंगे। पाकुड़ जिले में पार्टी को मज़बूत करना, अधिक से अधिक युवाओं और आम जनता को पार्टी से जोड़ना तथा संगठन को जमीनी स्तर पर विस्तार देना है।उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करेंगे।
मौके पर आजसू पार्टी के पूर्व नेता अख़्तर आलम की घर वापसी भी करायी गई।
इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आलोक जॉय पॉल एवं मोफ़िज अंसारी को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में आजसू पार्टी पाकुड़ जिले में नई ऊंचाइयों को छुएगी।
मौके पर दिग्विजय कुमार, पूर्व नगर अध्यक्ष संजीव कुमार पासवान, पूर्व आई० टी० सेल प्रभारी सात्विक भगत, सनी तिवारी, कार्तिक हाज़रा, सोनू अंसारी, वहाब शेख, बापी हाज़रा, बिनोद कुमार, मोनू कुमार, तूफ़ान शेख, सुनील, सूरज राय, गौतम, रवि सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Comment box में अपनी राय अवश्य दे....

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments