Sunday, August 17, 2025
Homeसमाचार*कोयला परिवहन से चौपट होती खेती, प्रदूषण और दुघर्टना के खिलाफ चलेगा...

*कोयला परिवहन से चौपट होती खेती, प्रदूषण और दुघर्टना के खिलाफ चलेगा अभियान – सीपीएम*

* *16 अगस्त से 31 अगस्त तक स्थानीय ज्वलंत मुद्दों को चिन्हित कर 1 से 15 सितंबर के बीच प्रखंड कार्यालयो पर होगा धरना – प्रदर्शन*

*दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी गयी*
* पाकुड़ 11 अगस्त, 2025
सी पी एम जिला सचिव गोपीन सोरेन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि , पाकुड़ जिले में कोयला खनन के लिए जो कोल ब्लाक आवंटित किए गए हैं. वहां इन कोल कंपनियों द्वारा यहां आदिवासियों और अन्य गरीबों की जमीन की रक्षा के लिए बने संताल परगना काश्तकारी कानून की धज्जियाँ उड़ाते हुए स्थानीय दलालों के माध्यम से रैयतों के जमीन की लूट जारी रखे हुए हैं. अमरा पाड़ा के पचुआडा कोल ब्लाक के समीप बसे गांवों में इनका इतना आतंक है कि आम आदिवासी रैयत कंपनी के खिलाफ मुंह तक नहीं खोलते हैं. दुसरी ओर कोयला खनन करने वाली इन कंपनियों
द्वारा किए गए एमओयू में जो वादे किए गए थे वे केवल कागजी रह गए हैं. जिससे यहां कई समस्याएं पैदा हो रही है. कोयला कंपनियों द्वारा कोयले का उत्खनन करने के बाद उसके परिवहन सेे कई समस्याओं से यहां के ग्रामीणों को जूझना पड़ रहा है. . आमरा पाड़ा के ओपेन कास्ट कोयला खानों से कोयला निकाल कर निजी कंपनियों द्वारा बड़े – बड़े बड़े डंपर /हाइवा वाहनों से कोयला दुमका और पाकुड़ के डम्पिंग यार्ड तक संडक मार्ग से भेजा जाता है. कोयला के परिवहन में सैकड़ों वाहन कोयले की धुल उड़ाते हुए राजमार्ग से गुजरते हैं जिसके चलते भारी प्रदूषण हो रहा है और कभी हरा भरा दिखने वाला यह इलाका कोयले के काले डस्ट से रोड के किनारे बसे गांवों को अपने आगोश में ले लिया है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा कोयले को ढंक कर ले जाने और रास्ते में पानी का छिड़काव करने का दिशानिर्देश केवल कागजों तक सीमित रह गया है. इस प्रदूषण के कारण यहां का पर्यावरण संतुलन भी नष्ट होता जा रहा है.कोयला परिवहन से उड़ने वाली काले गर्द के उड़ने से वातावरण में कोयले के महीन कणों की मौजूदगी से लोगों को श्वांस की बीमारी हो रही है. इसके अलावा अनियंत्रित बड़े वाहनों के परिचालन से रोज दुघर्टनाएं भी होती हैं. कोयला की ढुलाई से रोड के दोनों ओर के आधा – आधा किलोमीटर के किनारे की खेती भी धूल कणों के खेत की मिट्टी में जम जाने से चौपट हो रही है.
इस ज्वलंत मुद्दे पर आज सीपीएम की पाकुड़ जिला सचिवमंडल की विस्तारित बैठक मे गहन चर्चा कर इस मुद्दे पर प्रचार अभियान संगठित किए जाने के लिए एक कार्ययोजना बनायी गयी. बैठक को रांची से आए पार्टी के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव, झारखंड राज्य किसान सभा के महासचिव सुरजीत सिन्हा और जिला सचिव गोपीन सोरेन किसान सभा के जिला संयोजक सैफुद्दीन शेख, आदिवासी अधिकार मंच के हुडिंग सोरेन, रिजाउल करीम, सीटू के देवाषीश दत्ता गुप्ता जनवादी महिला समिति की मुकुल, आर. पी. पासवान, मो. नादेर हुसैन समेत पार्टी और जनसंगठनों के प्रतिनिधियों ने संबोधित किया. बैठक की अध्यक्षता प्रो. शिबानी पाल ने की बैठक में अमरापाडा, लिटटीपाडा, हिरणपुर, महेशपुर और पाकुडिया लोकल कमिटी के सचिव भी शामिल थे.

Comment box में अपनी राय अवश्य दे....

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments