पाकुड़: नगर अध्यक्ष वंशराज गोप के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल के जिला महासचिव श्री कृष्णा यादव,नगर सचिव सुमन चौबे,नगर सक्रिय कार्यकर्ता यूसुफ अंसारी उर्फ रिंकू,मो० बबलू,विजय डोम,फिरोज अलम,तैमूर शेख,सद्दाम,सहित कई सक्रिय कार्यकर्ताओं ने पाकुड़ नगर थाना में नवनियुक्त नगर थाना निरीक्षक(पुलिस इंस्पेक्टर) श्री बबलू कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की,इस दौरान पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत,सम्मान किया गया।इस अवसर पर नगर क्षेत्र में जाम से जुड़ी समस्या,कानून व्यवस्था दुरुस्त करने एवं नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत 21 वार्डो में जन समस्याओं के मामले को त्वरित समाधान हेतु श्री कृष्णा यादव एवं नगर अध्यक्ष ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।नगर थाना प्रभारी श्री बबलू ने कहा कि हम जनता के सेवक है इसलिए जनहित से जुड़ी समस्याओं को पूरी तत्परता के साथ समन्यव स्थापित कर पाकुड़ नगर को नई दशा एवं दिशा प्रदान की जाएगी इसके साथ ही उन्होंने,पाकुड़ की जनत की सराहना करते हुए कहा कि यहां सभी लोग सौहार्दपूर्वक माहौल में शांति प्रिय जीवन व्यतीत करते है जिसे और बेहतर बनाने हेतु मैं अथक प्रयासरत रहूंगा।