Thursday, October 16, 2025
Homeसमाचार*ब्यंगली एसोसिएशन झारखंड, पाकुड़ शाखा।*

*ब्यंगली एसोसिएशन झारखंड, पाकुड़ शाखा।*

स्वतंत्रता आन्दोलन के सर्व-कनिष्ट शहीद खुदीराम बोस के पुण्य तिथि आज दिनांक – 11 अगस्त 2025 ब्यंगली एसोसिएशन झारखंड के पाकुड़ शाखा के द्वारा उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया है। पाकुड़ शहर के खुदीराम चक में स्थित एसोसिएशन के समर्पित सदस्य श्रीमती बेला मजुमदार के द्वारा प्रतिष्ठित शहीद खुदीराम बोस के आदम कद मूर्ति पर माल्यार्पण कर शहीद को स्मरण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया है।
तत्कालीन अनुशिलन समिति के सदस्य होते हुए शहीद प्रफुल्ल चाकी के साथ मिलकर स्वतंत्रता आन्दोलन के एक हिस्से के रूप में किंग्सफोर्ड को मारने के कार्यक्रम में पकड़े गए एवं फांसी की सज़ा के कार्यान्वयन दिनांक – 11.08.1908 के दिन विहार के मुजफ्फरपुर केन्द्रीय कारागार में शहीद हो गए। शहीद खुदीराम बोस के जन्मतिथि एवं पुण्य तिथि ब्यंगली एसोसिएशन झारखंड के पाकुड़ शाखा के द्वारा प्रतिवर्ष श्रद्धा के साथ मानाया जाता है।
शहीद खुदीराम बोस के मूर्ति पर माल्यार्पण कार्यक्रम में राजकुमार टिबरीबलवाल, रोहित टिबरीबल, विजय दास, नीलरतन दास, फिरोज, श्याम भगत मोहम्मद कलीम, निरंजन घोष प्रबीर भट्टाचार्य, माणिकचंद्र देव, सोमनाथ दास, पंचानन सरकार, मानव घोष, संजय भगत एवं अन्य भाग लिये है।

Comment box में अपनी राय अवश्य दे....

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments